Stylish Summer Dresses: गर्मियों में पाना चाहते हैं कंफर्ट और स्टाइल, तो ट्राई करें ये मैक्सी ड्रेसेज़

नई दिल्लीः गर्मियों में खुजली और रैशेज से बचने के लिए आरामदायक कपड़े पहनना महत्वपूर्ण है, लेकिन कभी-कभी आपको स्टाइल से समझौता करना पड़ता है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आज हमने आपके लिए ये विकल्प रखा है. जो गर्मियों में इस्तेमाल किया जा सकता है और आपको इसे अपने वॉर्डरोब में जरूर […]

Advertisement
Stylish Summer Dresses: गर्मियों में पाना चाहते हैं कंफर्ट और स्टाइल, तो ट्राई करें ये मैक्सी ड्रेसेज़

Tuba Khan

  • April 8, 2024 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः गर्मियों में खुजली और रैशेज से बचने के लिए आरामदायक कपड़े पहनना महत्वपूर्ण है, लेकिन कभी-कभी आपको स्टाइल से समझौता करना पड़ता है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आज हमने आपके लिए ये विकल्प रखा है. जो गर्मियों में इस्तेमाल किया जा सकता है और आपको इसे अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। किसी भी अवसर के लिए बेस्ट है.

स्लिट मैक्सी ड्रेस

दोस्तों के साथ आउटिंग हो या नॉर्मल हैंग आउट का प्लान। स्लिट वाली मैक्सी ड्रेस एक बढ़िया विकल्प है। यह काफी स्टाइलिश दिखता है. इसके साथ हील्स, बैले फ्लैट्स और हर तरह के जूते बहुत अच्छे लगते हैं। आप एक्सेसरीज के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

बैकलेस मैक्सी ड्रेस

पार्टियों के लिए मैक्सी ड्रेस सही विकल्प हैं।मौका है पार्टी का, तो यहां बैकलेस विकल्प चुनें। लंबी बैक वाली मैक्सी ड्रेस आपको बोल्ड और खूबसूरत लुक देगी। हां, इन मैक्सी ड्रेस में सबका ध्यान आकर्षित करने के लिए बैक जरूर क्लीन करवा लें।

कॉलर नेक मैक्सी ड्रेस

इस तरह की मैक्सी ड्रेस ऑफिस या औपचारिक अवसरों पर पहनने के लिए आरामदायक होती है। ऑफिस में ऐसे कपड़े पहनने से बचें जिनसे त्वचा का बहुत अधिक पता चलता हो। भले ही आप सहज महसूस करें, लेकिन कई मामलों में स्थिति सामने वाले के लिए असहज हो सकती है और इस लिहाज से यह विकल्प सही है। मैक्सी ड्रेस के साथ हाई हील्स बहुत अच्छी लगती हैं।

ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस

गर्मियों में भी ऑफ-शोल्डर मैक्सी ड्रेस पहनने में बहुत आरामदायक होती है। इस मैक्सी ड्रेस को आप डे ट्रिप से लेकर किसी पार्टी तक कहीं भी पहन सकती हैं।यहां तक कि डिनर डेट के हिसाब से ये परफेक्ट च्वॉइस हैं। ध्यान रखें बहुत ज्यादा एक्सेसरीज़ कैरी न करें। इस ड्रेस को पेयर करने के लिए एक साधारण हार या झुमके ही काफी हैं।

यह भी पढ़ें –

…तो भारत का हिस्सा होता पाकिस्तान का ग्वादर, जानें क्यों नेहरू ने ठुकराया था प्रस्ताव

 

Advertisement