लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार अपनी पत्नी अनुपमा के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इसके आलावा कई और बड़े चेहरों ने भाजपा का दामन थामा। इसमें BSP से मनोज अग्रवाल, नीरज कुमार, मिथलेश कुमार, कांग्रेस युवा विंग के […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विजय कुमार अपनी पत्नी अनुपमा के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इसके आलावा कई और बड़े चेहरों ने भाजपा का दामन थामा। इसमें BSP से मनोज अग्रवाल, नीरज कुमार, मिथलेश कुमार, कांग्रेस युवा विंग के संदीप शर्मा समेत कई विभिन्न दलों के नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली।
इधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यूपी की दो लोकसभा सीटें रामपुर और बिजनौर में चुनावी जनसभा करेंगे। जेपी नड्डा रामपुर के मोदीपुर होटल ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो बिजनौर के लिए रवाना होंगे। वो बिजनौर के प्रियंका मॉडर्न स्कूल धामनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
वहीं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। इस दौरान सीएम योगी महाराष्ट्र की तीन लोकसभा सीटों पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2:30 बजे वो वर्धा में रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद 4:30 बजे भंडारा और 6:30 बजे नागपुर की लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे।