Sunil Grover ने बताया उनके लिए सक्सेस के मायने क्या हैं?

मुंबई: स्वास्थ्य ही पूंजी है यानी हेल्थ इज वेल्थ. यह बात हर कोई जानता है, लेकिन अपने बिजी जिंदगी में इस पर अमल करके अपनी सेहत का ध्यान कम लोग रख पाते है. एक्टर सुनील ग्रोवर भी सेहत से जुड़ी परेशानियों से गुजर चुके हैं. एक्टर सुनील का मानना है कि जीवन में मुश्किल टाइम […]

Advertisement
Sunil Grover ने बताया उनके लिए सक्सेस के मायने क्या हैं?

Vishal Vishwakarma

  • April 7, 2024 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: स्वास्थ्य ही पूंजी है यानी हेल्थ इज वेल्थ. यह बात हर कोई जानता है, लेकिन अपने बिजी जिंदगी में इस पर अमल करके अपनी सेहत का ध्यान कम लोग रख पाते है. एक्टर सुनील ग्रोवर भी सेहत से जुड़ी परेशानियों से गुजर चुके हैं. एक्टर सुनील का मानना है कि जीवन में मुश्किल टाइम केवल वही होता है, जब आपकी हेल्थ पर असर पड़ता है. उसके अलावा सब कुछ जीवन का हिस्सा है, जिससे सीखना चाहिए।

हेल्थ है असली पूंजी

सुनील कहते है कि, ‘जब जीवन में मुश्किल दौर आता है, तो वह चुनौतीपूर्ण पड़ाव होता है’ जो बहुत कुछ सिखाकर जाता है. सबसे महत्वपूर्ण हेल्थ ही है. अगर हेल्थ खराब हुई, तो उससे निपटने के लिए मेंटली तौर पर आपको टाइम लगता है. वह वक्त चुनौतीपूर्ण होता है. जेहन में कई प्रश्न आते हैं. मैं हमेशा से एक चीज मानता हूं कि वर्क आ जाएगा, इसलिए हेल्थ पर ध्यान दें. हेल्थ ही असली पूंजी है.

Sunil Grover

Sunil Grover

किसी हिट की तलाश में मैं नहीं

प्यार, मोहब्बत से काम करना और लोगों की रिस्पेक्ट करना ही महत्वपूर्ण है. हम सब जानते हैं कि इस संसार में हमारी कहानी इतनी लंबी नहीं है. क्यों न हम एक-दूसरे को सेलिब्रेट करते हुए जिंदगी गुजारे. मेरे लिए सक्सेस के मायने भी बहुत अलग हैं. मैं कोई हिट की तलाश में नहीं होता हूं. मुझे बस अच्छे प्रोजेक्ट्स मिलें.

जिस तरह से मैं वर्क करना चाहता हूं, मैं कर पाऊं इतना काफी है. मैं हमेशा प्रार्थना करता हूं कि अलग-अलग रोल निभाने का मौका मिले. जो भी मैं करूं, वो लोगों को खूब पसंद आए. मैं जो भी कर रहा हूं, उस प्रोसेस में मजा आना चाहिए. किसी आर्टिस्ट को नहीं पता होता है कि क्या हिट होने वाला है और क्या फ्लॉप. कम से कम जो प्रोसेस हो रहा है उसमें तो मजा हो.

Advertisement