Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Banswara Seat: बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के बीच फंसा पेंच, गठबंधन की राह में ये हैं रोड़े

Banswara Seat: बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के बीच फंसा पेंच, गठबंधन की राह में ये हैं रोड़े

जयपुर: उदयपुर संभाग की बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चा जारी है. कांग्रेस को भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत ने गठबंधन का न्यौता भी दे दिया है. अब दोनों दलों के बीच 8 अप्रैल तक फैसला होने की उम्मीद है. वहीं 8 अप्रैल तक नामांकन वापसी […]

Advertisement
Banswara Seat: बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस और आदिवासी पार्टी के बीच फंसा पेंच, गठबंधन की राह में ये हैं रोड़े
  • April 6, 2024 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

जयपुर: उदयपुर संभाग की बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी के बीच गठबंधन की चर्चा जारी है. कांग्रेस को भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत ने गठबंधन का न्यौता भी दे दिया है. अब दोनों दलों के बीच 8 अप्रैल तक फैसला होने की उम्मीद है. वहीं 8 अप्रैल तक नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है. सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों में गठबंधन की पेंच फंसी हुई है।

राजकुमार रोत ने क्या कहा?

भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत ने संदेश के रूप में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने के लिए केंद्र स्तर पर बात कह रही है. लोकतंत्र को बचाने की बात राहुल गांधी भी कह रहे हैं. अगर बांसवाड़ा के नेता राहुल गांधी को मानते हैं तो कांग्रेस भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दे. वहीं लोकतंत्र को संकट में डाल रहे हैं और धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, अगर उसे सबक सिखाना है तो हमे कांग्रेस समर्थन दे।

8 अप्रैल से पहले तक गठबंधन का विकल्प

नामांकन वापसी की तारीख 8 अप्रैल तक है. भारत आदिवासी पार्टी और कांग्रेस के पास विकल्प है. बताय जा रहा है कि कुछ मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाने के कारण गठबंधन की राह अटकी हुई है. कांग्रेस उम्मीदवार बांसवाड़ा सीट से नामांकन वापस ले और भारत आदिवासी पार्टी के लिए छोड़ दे. वहीं कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को यह विकल्प मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी बागीदौरा विधानसभा उपचुनाव मेंअपना नामांकन वापस ले और कांग्रेस के लिए छोड़ दे. इस सुझाव को भारत आदिवासी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं मान रहे. वहीं शीर्ष नेतृत्व का कहना है कि उदयपुर सीट से आदिवासी पार्टी उम्मीदवार नामांकन वापस ले, जिसके बदले में बांसवाड़ा सीट से कांग्रेस पीछे हटेगी, लेकिनआदिवासी पार्टी छोड़ना नहीं चाह रही।

यह भी पढ़ें –

एनआईए टीम पर हुए हमले को लेकर बोलीं ममता बनर्जी, भाजपा कर रही गंदी राजनीति

Advertisement