Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को उपराष्‍ट्रपति ने राज्‍यसभा सांसद के तौर पर दिलाई शपथ

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को उपराष्‍ट्रपति ने राज्‍यसभा सांसद के तौर पर दिलाई शपथ

नई दिल्‍ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने आज यानी शनिवार को राज्‍यसभा के सांसद के रूप में शपथ ग्रहण की. जेपी नड्डा गुजरात से राज्‍यसभा के लिए निर्विरोध सांसद चुने गए हैं. उन्‍हें राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और उपराष्‍ट्रपति ने संसद भवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में निर्वाचित सदस्‍य […]

Advertisement
भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को उपराष्‍ट्रपति ने राज्‍यसभा सांसद के तौर पर दिलाई शपथ
  • April 6, 2024 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्‍ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने आज यानी शनिवार को राज्‍यसभा के सांसद के रूप में शपथ ग्रहण की. जेपी नड्डा गुजरात से राज्‍यसभा के लिए निर्विरोध सांसद चुने गए हैं. उन्‍हें राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और उपराष्‍ट्रपति ने संसद भवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में निर्वाचित सदस्‍य के रूप में शपथ दिलाई है. इस दौरान राज्‍यसभा के उपसभापति हरिवंश भी उपस्थित रहे।

उपराष्‍ट्रपति के आधिकारिक एक्‍स अकाउंट से जेपी नड्डा के शपथ ग्रहण की तस्‍वीरें पोस्‍ट की गई हैं. इसमें लिखा है कि राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ और भारत के माननीय उपराष्ट्रपति ने आज संसद भवन में श्री जगतप्रकाश नारायणलाल नड्डा जी को राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई है।

भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा पिछली बार हिमाचल से राज्‍यसभा में पहुंचे थे. उन्‍होंने पिछले माह हिमाचल की सीट से राज्‍यसभा सदस्‍य के रूप में अपना इस्‍तीफा सौंप दिया था, जिसे राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और उपराष्‍ट्रपति ने स्‍वीकार कर लिया था. इस बार जेपी नड्डा गुजरात से राज्‍यसभा में पहुंचे हैं।

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा फिलहाल लोकसभा चुनावों को लेकर व्‍यस्‍त हैं. लोकसभा चुनावों के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा और 7वें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. जिसका परिणाम 4 जून को आएगा।

यह भी पढ़ें –

एनआईए टीम पर हुए हमले को लेकर बोलीं ममता बनर्जी, भाजपा कर रही गंदी राजनीति

Advertisement