Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Alexa: एलेक्सा ने दो मासूम बच्चों की बचाई जान , जानें क्या है मामला

Alexa: एलेक्सा ने दो मासूम बच्चों की बचाई जान , जानें क्या है मामला

नई दिल्ली : जैसे-जैसे दुनियाभर में तकनीक की मात्रा तेजी से बढ़ रही है, लोग इसका अनोखे तरीकों से उपयोग भी कर रहे हैं. बता दें कि हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस तकनीक के इस्तेमाल से एक मासूम बच्ची की जान बच गई. ये मामला यूपी के बस्ती जिले के आवास विकास […]

Advertisement
Alexa
  • April 6, 2024 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली : जैसे-जैसे दुनियाभर में तकनीक की मात्रा तेजी से बढ़ रही है, लोग इसका अनोखे तरीकों से उपयोग भी कर रहे हैं. बता दें कि हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस तकनीक के इस्तेमाल से एक मासूम बच्ची की जान बच गई. ये मामला यूपी के बस्ती जिले के आवास विकास कॉलोनी से सामने आया है. यहां 13 साल की निकिता ने ऐसी उपलब्धि हासिल की कि हर कोई उसकी बुद्धिमत्ता का कायल हो गया है.

एलेक्सा ने दो मासूम बच्चों की बचाई जान

बता दें कि निकिता ने अपनी सूझबूझ के चलते ना केवल अपनी बल्कि 15 महीने की मासूम बच्ची की जान भी बचा ली. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आधुनिक डिवाइस का सटीक इस्तेमाल करके निकिता ने एक अप्रिय घटना को होने से परिवार को बचा लिया.

हालांकि निकिता 15 महीने की भांजी वामिका को लेकर घर में ही खेल रही थी, तभी बंदरों का एक झुंड घर में दाखिल हो गया और उनपर हमला करने आगे बढ़ने लगा… लेकिन निकिता ने वहां रखे एलेक्सा (डिवाइस) से कुत्ते की आवाज निकालने को कहा और वॉयस कमांड पाते ही एलेक्सा कुत्ते की तरह भौं भौं की तेज आवाज करने लगा. कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनते ही बंदरों में अफरा-तफरी मच गई और बंदर वहां से रफ्फूचक्कर हो गए. बता दें कि एलेक्सा डिवाइस की तरफ आई इस आईडिया को सभी ने जबरदस्त बताया.Amazon Alexa ने बंदरों के झुंड से बचायी बच्चियों की जान

व्यक्तिगत वॉइस असिस्टेंट के रूप में काम करता है

साथ ही उन्होंने आगे कहा कि दिनचर्या को आसान बनाने में मददगार है एलेक्सा. दरअसल एलेक्सा सूचना तक पहुंचने और कम्पेटिबल डिवाइस को नियंत्रित करने के लिए आपके व्यक्तिगत वॉइस असिस्टेंट के रूप में काम करता है. ये आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकता है और ट्रैफिक की जानकारी और किराने की लिस्ट तक बना सकता है. संगीत सुनाने में मदद कर सकता है. आपके लिए वीडियो प्ले कर सकता है। आप कहेंगे गुडनाइट तो यह कमरें की लाइट बंद कर सकता है.

also read: CUET PG 2024 Answer Key: सीयूईटी पोस्टग्रेजुएट का आंसर-की हुआ रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड

Advertisement