नई दिल्ली: अगर आपको केंद्र या राज्यों में शिक्षक बनना है तो आपको केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी का पेपर पास करना पड़ेगा. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा हर साल दो बार आयोजित होता है. पहला जुलाई महीने में और दूसरा दिसंबर महीने में लेकिन इस परीक्षा में बैठने से पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना […]
नई दिल्ली: अगर आपको केंद्र या राज्यों में शिक्षक बनना है तो आपको केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी का पेपर पास करना पड़ेगा. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा हर साल दो बार आयोजित होता है. पहला जुलाई महीने में और दूसरा दिसंबर महीने में लेकिन इस परीक्षा में बैठने से पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस बार जुलाई सत्र के पेपर के लिए 5 अप्रैल तक आवेदन होगा. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आप आवेदन कर सकते है. परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को देश के 136 शहरों में 20 भाषाओं में किया जाएगा.
बता दें कि सीटीईटी पेपर-1 का आयोजन कक्षा ‘एक से पांच तक’ के स्कूलों में टीचर बनने की अर्हता (Qualification) के किया जाता है. जबकि सीटीईटी पेपर-2 का आयोजन ‘कक्षा छह से आठ’ तक के स्कूल में टीचर बनने की अर्हता के लिए होता है.
सीटीईटी परीक्षा पास करके देश के केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और आर्मी स्कूलों में टीचर बनने की अर्हता हासिल हो जाती है. इस पेपर को पास करके आप राज्यों के स्कूलों में भी टीचर बनने की अर्हता मिल जाती है.
सीटीईटी के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा कम से कम 18 साल होनी चाहिए. जबकि अधिकतम आयु सीमा तय नही की गई है. 18 वर्ष अथवा उससे अधिक के उम्र वाले जो जरूरी योग्यता रखते है वो इसे भर सकते हैं.