Shani Pradosh Vrat: शनि प्रदोष का व्रत है कल, ऐसे करें पूजा

शनि प्रदोष व्रत वाले दिन पूजा के लिए प्रदोष काल यानी शाम का समय शुभ माना जाता है.

सूर्यास्त से एक घंटे पहले, भक्त स्नान करें और पूजा के लिए तैयार हो जाएं.

स्नान के बाद संध्या के समय शुभ मुहूर्त में पूजन आरंभ करें.

फिर शिवलिंग पर श्वेत चंदन लगाकर बेलपत्र, मदार, पुष्प, भांग, आदि अर्पित करें. विधिपूर्वक पूजन और आरती करें.