Advertisement

Arvind Rajbhar: बीजेपी कार्यकर्ताओं के पैरों में गिरकर ओपी राजभर के बेटे ने मांगी माफी, जानें वजह

घोसी/लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा […]

Advertisement
Arvind Rajbhar: बीजेपी कार्यकर्ताओं के पैरों में गिरकर ओपी राजभर के बेटे ने मांगी माफी, जानें वजह
  • April 4, 2024 8:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

घोसी/लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार में जुटी हुई हैं. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अरविंद घुटनों के बल बैठकर भाजपा के नाराज कार्यकर्ताओं से माफी मांग रहे हैं. मालूम हो कि अरविंद राजभर घोसी लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार हैं.

अरविंद राजभर ने क्यों मांगी माफी?

बताया जा रहा है कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी नेताओं को गाली दी थी, जिसकी वजह से भाजपा के कार्यकर्ता उनसे नाराज चल रहे थे. इन्हीं नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे थे. इस दौरान डिप्टी सीएम पाठक ने अरविंद राजभर को मंच से उठवाया और भाजपा कार्यकर्ताओं के पैरों में गिराकर माफी मंगवाई. बता दें कि सुभासपा 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सपा के साथ गठबंधन में थी.

घोसी से चुनाव लड़ रहे हैं अरविंद

यूपी में एनडीए के टिकट बंटवारे में घोसी लोकसभा सीट सुभासपा के खाते में गई है. सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने इस सीट से अपने बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के कई बड़े नेता अरविंद के लिए चुनाव प्रचार करने घोसी पहुंच रहे हैं. मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में घोसी से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अतुल राय ने जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें-

UP Politics: ‘रात में CM योगी और PM मोदी को गुलदस्ता देते हैं अखिलेश यादव’- ओम प्रकाश राजभर ने किया दावा

Advertisement