पटना: लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने 4 अप्रैल को भाजपा का दामन थाम लिया. इनके साथ आरजेडी के नेता उपेंद्र प्रसाद ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और संजय मयूख की मौजूदगी में उपेंद्र […]
पटना: लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने 4 अप्रैल को भाजपा का दामन थाम लिया. इनके साथ आरजेडी के नेता उपेंद्र प्रसाद ने भी भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और संजय मयूख की मौजूदगी में उपेंद्र प्रसाद और अनिल शर्मा ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि बिहार में कांग्रेस अपनी पार्टी को खुद खत्म करने पर तुली हुई है, बिहार प्रदेश पर जिस तरह से कांग्रेस आलाकमान अपने फैसले थोप रही है उससे कांग्रेस के नेता दुखी हैं. उपेंद्र प्रसाद अपने क्षेत्र में मजबूत नेता में शामिल हैं. इन नेताओ के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी मजबूती से काम करेगी।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी दोनों ही नेता घोर साम्प्रदायिक नजरिया रखते हैं. सोनिया गांधी राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम के न्योते को ठुकरा देती हैं लेकिन ईसाई धर्म के कार्यक्रम के लिए पार्टी के दो बड़े नेताओं को इटली भेजती हैं।
यह भी पढ़े-
कूच बिहार में आज PM मोदी और ममता बनर्जी आमने-सामने, जानें पूरा कार्यक्रम