Advertisement

क्या कोविड के वक्त भ्रामक दावों से रामदेव ने लोगों की जान से खिलवाड़ किया? जानें लोगों की राय

नई दिल्ली: भ्रामक विज्ञापनों के मामले पर योग गुरु रामदेव, पतंजलि आयुर्वेद के निर्देशक आचार्य बालकृष्ण मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। जिसके बाद बाबा रामदेव ने कोर्ट से हाथ जोड़के माफी भी मांगी। लेकिन अदालत ने पतंजलि की माफी को स्वीकार नहीं किया। इस मामले में जब इनखबर ने लोगों से उनकी राय […]

Advertisement
क्या कोविड के वक्त भ्रामक दावों से रामदेव ने लोगों की जान से खिलवाड़ किया? जानें लोगों की राय
  • April 4, 2024 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: भ्रामक विज्ञापनों के मामले पर योग गुरु रामदेव, पतंजलि आयुर्वेद के निर्देशक आचार्य बालकृष्ण मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए। जिसके बाद बाबा रामदेव ने कोर्ट से हाथ जोड़के माफी भी मांगी। लेकिन अदालत ने पतंजलि की माफी को स्वीकार नहीं किया। इस मामले में जब इनखबर ने लोगों से उनकी राय पूछने की कोशिश की, तो लोगों की राय कुछ इस प्रकार थी।

क्या कोविड के वक़्त भ्रामक दावों से रामदेव ने लोगों की जान से खिलवाड़ किया ?

सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि क्या कोविड के वक़्त भ्रामक दावों से रामदेव ने लोगों की जान से खिलवाड़ किया, तो ज्यादातर लोगों ने हां में जवाब दिया।

हाँ – 69.00%
नहीं – 25.00%
कह नहीं सकते – 6.00%

क्या स्वामी रामदेव पतंजलि से जुड़े उत्पादों का झूठा प्रचार करते हैं?

हाँ – 63.00%
नही – 34.00%
कह नहीं सकते – 3.00%

क्या स्वामी रामदेव एलोपैथी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं?

हाँ – 60.00%
नहीं – 33.00%
कह नहीं सकते – 7.00%

आप का कोई करीबी जब गंभीर रोगों का शिकार होता है तो कौन सी चिकित्सा पध्दति अपनाते हैं?

एलोपैथ – 62.00%
आयुर्वेद – 18.00%
होम्योपैथ – 14.00%
नेचुरोपैथ – 3.00%
कह नहीं सकते – 3.00%

स्वामी रामदेव को सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक प्रचार पर फटकार लगाई, आपकी क्या राय हैं इसपर?

रामदेव को सख़्त सज़ा हो – 41.00%
आर्थिक जुर्माना लगे – 28.00%
वॅार्निंग ज़रूरी – 25.00%
कह नहीं सकते – 6.00%

यह भी पढ़े-

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव में कितना प्रभावी रहेगा मोदी फैक्टर, लोगों ने स्पष्ट की अपनी राय

Advertisement