Advertisement

Jairam Ramesh: जयराम रमेश बोले- जब सत्ता में लौटेंगे तो लोकतांत्रिक तरीके से हर चीज की समीक्षा करेंगे

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि क्या हमारे हाथ में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई है ? क्या हमारी पार्टी ठेके आवंटित कर रही है। भाजपा सरकार ने इन एजेंसियों को बहुत सारी […]

Advertisement
Jairam Ramesh: जयराम रमेश बोले- जब सत्ता में लौटेंगे तो लोकतांत्रिक तरीके से हर चीज की समीक्षा करेंगे
  • April 3, 2024 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ईडी, आयकर विभाग और सीबीआई द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि क्या हमारे हाथ में आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई है ? क्या हमारी पार्टी ठेके आवंटित कर रही है। भाजपा सरकार ने इन एजेंसियों को बहुत सारी शक्तियां दे रखी है।

उन्होंने आगे कहा कि हम सत्ता में नहीं हैं लेकिन जब होंगे तो लोकतांत्रिक तरीके से और संसदीय समितियों को शामिल कर हर चीज की समीक्षा करेंगे। हम भ्रष्टाचार से लड़ेंगे, क्योंकि हमारे इरादे नेक हैं।

वीवीपैट से चुनाव होः जयराम रमेश

चुनाव आयोग के नोटिस को लेकर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सकारात्मक कदम उठाया है। हालांकि, हम पिछले 10 महीनों से समय की मांग कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग इससे इनकार कर दिया है। हम सिर्फ अपनी मांगें रखना चाहते हैं, बाकी उस पर काम करना या न करना उनका अधिकार है। हम 100 फीसदी वीवीपैट चाहते हैं। मुझे लगता है कि कोर्ट के नोटिस पर चुनाव आयोग को इस मुद्दे को 19 अप्रैल से पहले हल करना चाहिए, न कि 4 जून के बाद।

Advertisement