Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी आज वायनाड से नामांकन दाखिल करेंगे, बहन प्रियंका भी होंगी शामिल

राहुल गांधी आज वायनाड से नामांकन दाखिल करेंगे, बहन प्रियंका भी होंगी शामिल

नई दिल्ली: केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। वह वायनाड से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले वह वायनाड में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे और फिर शाम तक दिल्ली लौट आएंगे। इस […]

Advertisement
राहुल गांधी आज वायनाड से नामांकन दाखिल करेंगे, बहन प्रियंका भी होंगी शामिल
  • April 3, 2024 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। वह वायनाड से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले वह वायनाड में एक रोड शो में हिस्सा लेंगे और फिर शाम तक दिल्ली लौट आएंगे। इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी शामिल रहेंगी।

राहुल गांधी मेगा रोड शो में लेंगे हिस्सा

केरल के प्रभारी AICC सचिव पी विश्वनाथन ने मीडिया को बताते हुए कहा कि हम सभी लोग बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कल एक मेगा रोड शो और रैली होगी जब राहुल गांधी वायनाड से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। AICC के मुताबिक,2019 लोकसभा चुनाव में केरल में 19/20 लोकसभा सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल के वायनाड से दोबारा चुनाव लड़ने से सभी दक्षिणी राज्यों में एक मैसेज जाएगा और लोकसभा में पार्टी की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

BJP ने राहुल गांधी पर कंसा तंज

केरल से बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यह अच्छा है कि राहुल गांधी आखिरकार नामांकन दाखिल करने के लिए वायनाड आ रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर वायनाड क्षेत्र में कुछ भी काम न करने का आरोप लगाया।

केरल में कब होगी वोटिंग

केरल में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। जबकि चार जून को चुनाव के नतीजे आएंगे।

यह भी पढ़े-

‘यह 1962 का भारत नहीं’, अरुणाचल प्रदेश मामले पर चीन को किरण रिजिजू की दो टूक

Advertisement