Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Lord Ganesh: जीवन के दुख दर्द करना चाहते हैं समाप्त तो बुधवार के दिन इस स्तोत्र का करें पाठ

Lord Ganesh: जीवन के दुख दर्द करना चाहते हैं समाप्त तो बुधवार के दिन इस स्तोत्र का करें पाठ

नई दिल्लीः बुधवार का दिन गणपति बप्पा को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन विशेष रूप से भगवान गणेश की पूजा और व्रत करने से साधक के सुख और भाग्य में वृद्धि होती है। यह आपको सभी प्रकार की चिंताओं से भी मुक्त करता है। इसके अलावा बुधवार के दिन पूजा के […]

Advertisement
Lord Ganesh: जीवन के दुख दर्द करना चाहते हैं समाप्त तो बुधवार के दिन इस स्तोत्र का करें पाठ
  • April 3, 2024 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः बुधवार का दिन गणपति बप्पा को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन विशेष रूप से भगवान गणेश की पूजा और व्रत करने से साधक के सुख और भाग्य में वृद्धि होती है। यह आपको सभी प्रकार की चिंताओं से भी मुक्त करता है। इसके अलावा बुधवार के दिन पूजा के दौरान गणेश स्तोत्र का पाठ अवश्य करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि यह जीवन में सौभाग्य लाता है।

गणेश स्तोत्र

शृणु पुत्र महाभाग योगशान्तिप्रदायकम् ।

येन त्वं सर्वयोगज्ञो ब्रह्मभूतो भविष्यसि ॥

चित्तं पञ्चविधं प्रोक्तं क्षिप्तं मूढं महामते ।

विक्षिप्तं च तथैकाग्रं निरोधं भूमिसज्ञकम् ॥

तत्र प्रकाशकर्ताऽसौ चिन्तामणिहृदि स्थितः ।

साक्षाद्योगेश योगेज्ञैर्लभ्यते भूमिनाशनात् ॥

चित्तरूपा स्वयंबुद्धिश्चित्तभ्रान्तिकरी मता ।

सिद्धिर्माया गणेशस्य मायाखेलक उच्यते ॥

अतो गणेशमन्त्रेण गणेशं भज पुत्रक ।

तेन त्वं ब्रह्मभूतस्तं शन्तियोगमवापस्यसि ॥

इत्युक्त्वा गणराजस्य ददौ मन्त्रं तथारुणिः ।

एकाक्षरं स्वपुत्राय ध्यनादिभ्यः सुसंयुतम् ॥

तेन तं साधयति स्म गणेशं सर्वसिद्धिदम् ।

क्रमेण शान्तिमापन्नो योगिवन्द्योऽभवत्ततः ॥

गणेश गायत्री मंत्र

ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

सिद्धि प्राप्ति हेतु मंत्र

श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा ॥

धन लाभ हेतु मंत्र

ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।

यह भी पढ़ें –

Weather update: दिल्ली-NCR वालों को गर्मी से मिलेगी राहत, बारिश को लेकर IMD का नया अपडेट

Advertisement