नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की 11वीं सूची आ गई है. इस लिस्ट में 4 राज्यों के 17 उम्मीदवारों का नाम है. बता दें कि कांग्रेस अब तक 231 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने आंध्र प्रदेश की कडपा लोकसभा सीट से सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की 11वीं सूची आ गई है. इस लिस्ट में 4 राज्यों के 17 उम्मीदवारों का नाम है. बता दें कि कांग्रेस अब तक 231 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. पार्टी ने आंध्र प्रदेश की कडपा लोकसभा सीट से सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने वाईएस शर्मिला रेड्डी को जिस कडपा संसदीय सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, वो राज्य की सत्ताधारी पार्टी वाईएसआरसीपी (YSRCP) का गढ़ मानी जाती है. जगन की पार्टी ने यहां से वाईएस अविनाश रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है. मालूम हो 2019 के लोकसभा चुनाव में अविनाश ने कांग्रेस के टिकट पर कडपा से चुनाव लड़ा था.
1- काकीनाडा (आंध्र प्रदेश)- एम पल्लमराजू
2- राजमुंदरी (आंध्र प्रदेश)- गिडुगु रुद्र राजू
3- बापाटला (आंध्र प्रदेश)- जेडी सीलम
4- कुरनूल (आंध्र प्रदेश)- पीजी रामपुलैया यादव
5- कड़पा (आंध्र प्रदेश)- वाईएस शर्मिला रेड्डी
6- भागलपुर (बिहार)- अजीत शर्मा
7- कटिहार (बिहार)- तारिक अनवर
8- किशनगंज (बिहार)- मोहम्मद जावेद
9- बारगढ़ (ओडिशा)- संजय भोई
10- सुंदरगढ़ (ओडिशा)- जनार्दन देहुरी
11- बलांगीर (ओडिशा)- मनोज मिश्रा
12- कालाहांडी (ओडिशा)- द्रौपदी मांझी
13- नबरंगपुर (ओडिशा)- भुजबल मांझी
14- कंधमाल (ओडिशा)- अमीरचंद नायक
15- बेरहामपुर (ओडिशा)- रश्मि रंजन पटनायक
16- कोरापुर (ओडिशा)- सप्तगिरी संकर उलाका
17- दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल)- मुनीश तमांग