Advertisement

Corbett National Park: कॉर्बेट पार्क में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप, वन महकमे में खुशी का माहौल

देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है, यहां के जंगल में एक बार फिर दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई दिया है. इस दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई देने के बाद वन विभाग में खुशी का माहौल है. बताया जा रहा है कि स्थानीय […]

Advertisement
Corbett National Park: कॉर्बेट पार्क में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप, वन महकमे में खुशी का माहौल
  • April 2, 2024 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है, यहां के जंगल में एक बार फिर दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई दिया है. इस दुर्लभ प्रजाति का सांप दिखाई देने के बाद वन विभाग में खुशी का माहौल है. बताया जा रहा है कि स्थानीय सर्प विशेषज्ञ चंद्र सेन कश्यब ने इस सांप को पकड़ा है. रेस्क्यू करने के बाद इस सांप को कॉर्बेट पार्क के अंदूर्णी क्षेत्र में छोड़ दिया गया है. इस दुर्लभ प्रजाति के पीट वाइपर सांप के मिलने से वन विभाग में खुशी का माहौल है।

जिम कॉर्बेट पार्क अपनी बायो डायवर्सिटी के लिए प्रसिद्ध है, यहां कई तरह के वन्य जीव पाए जाते हैं. कर्बेट पार्क के पास लुप्त प्रजाति का पीट वाइपर सांप मिलने के बाद पार्क प्रशासन काफी खुश है, क्योंकि कॉर्बेट पार्क में इस सांप को दशकों बाद देखा गया है, ये सांप बेहद जहरीला और गुस्सैल होता है।

पिट वाइपर

वाइपर की कोई भी प्रजाति जिसमें दो चल नुकीले दांतों के अलावा प्रत्येक आंख और नाक के बीच एक पिट अंग होता है जो शिकार पर सटीक हमला करने में सहायता करता है. पिट वाइपर अधिक्तर रेगिस्तानों में पाए जाते हैं. कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर धीरज पांडे ने इसको लेकर एक अच्छा संकेत बताया है, उनका कहना है कि कॉर्बेट पार्क में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव समय समय पर पाए जाते है, यहां हम कोशिश करते रहते है कि वन्य जीवो को सुरक्षित माहौल मिले।

ये भी पढ़ें- सुपरहिट है ये जीव, इसका प्रोटीन मिल जाए तो कभी बूढ़ा नहीं होगा इंसान, रिसर्च में हुआ खुलासा

Advertisement