Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बंगाल के जलपाईगुड़ी में आंधी- तूफान का कहर, 5 की मौत; 100 घायल

बंगाल के जलपाईगुड़ी में आंधी- तूफान का कहर, 5 की मौत; 100 घायल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में स्थित जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में ‘अचानक’ आए तूफान की चपेट में आने से पांच लोगों की जान चली गई, वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि जिला मुख्यालय शहर के अधिकांश इलाकों और पड़ोसी मैनागुड़ी के कई इलाकों में ओलावृष्टि […]

Advertisement
बंगाल के जलपाईगुड़ी में आंधी- तूफान का कहर, 5 की मौत; 100 घायल
  • April 1, 2024 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में स्थित जलपाईगुड़ी जिले के कुछ हिस्सों में ‘अचानक’ आए तूफान की चपेट में आने से पांच लोगों की जान चली गई, वहीं 100 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि जिला मुख्यालय शहर के अधिकांश इलाकों और पड़ोसी मैनागुड़ी के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने से कई झोपड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए तथा बिजली के खंभे गिर गए। उन्होंने बताया कि तूफान के कारण राजारहाट, जोरपाकड़ी, बार्निश, बकाली, माधबडांगा और सप्तीबारी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं एवं कई एकड़ की फसलों को नुकसान हुआ है।

पांच की मौत

अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की पहचान अनिमा बर्मन (45), दिजेंद्र नारायण सरकार (52), जगन रॉय (72) और समर रॉय (64) के रूप में की गई। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी क्षेत्र में तूफान से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। जलपाईगुड़ी जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘ओलावृष्टि से कई पैदल यात्री जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि आपदा प्रतिक्रिया दल को तैनात किया गया है तथा सहायता बूथ स्थापित किए गए हैं।

 

Advertisement