Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • INDIA Alliance Rally: प्रियंका गांधी ने रखीं ‘इंडी गठबंधन’ की 5 मांगें, कहा- रावण के पास भी बहुत धन था लेकिन…

INDIA Alliance Rally: प्रियंका गांधी ने रखीं ‘इंडी गठबंधन’ की 5 मांगें, कहा- रावण के पास भी बहुत धन था लेकिन…

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई I.N.D.I.A गठबंधन की महारैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग (भाजपा) दिखावे में लुप्त हो चुके हैं. प्रियंका ने कहा कि जब भगवान राम ने सत्य के लिए लड़ाई लड़ी थी, तब उनके […]

Advertisement
(Congress General Secretary Priyanka Gandhi)
  • March 31, 2024 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई I.N.D.I.A गठबंधन की महारैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये लोग (भाजपा) दिखावे में लुप्त हो चुके हैं. प्रियंका ने कहा कि जब भगवान राम ने सत्य के लिए लड़ाई लड़ी थी, तब उनके पास भी संसाधन नहीं था. दूसरी तरफ रावण के पास संसाधन, सेना सब थी. उसके पास बहुत सारा धन था और वो सोने की लंका में रहता था. वहीं, भगवान राम के पास सत्य, आस्था, विश्वास, धैर्य, उम्मीद थी और अंत में उनकी ही जीत हुई.

प्रियंका ने रैली में रखीं 5 मांगे

1- लोकसभा चुनाव में इलेक्शन कमीशन सभी के लिए समान अवसर सुनिश्चित कराए.
2- विपक्षी दलों के खिलाफ ED, CBI और इनकम टैक्स की कार्रवाई को चुनाव आयोग को रोकना चाहिए.
3- हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल की तत्काल रिहाई होनी चाहिए.
4- विपक्षी पार्टियों को वित्तीय रूप से कमजोर करने की कोशिश बंद होनी चाहिए.
5- बीजेपी को इलेक्टोरल बॉन्ड्स के जरिए जो भी फंड मिला है, उसकी एसआईटी जांच होनी चाहिए.

रैली में कई बड़े नेता हुए शामिल

बता दें कि राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को I.N.D.I.A गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ महारैली हुई. लोकसभा चुनाव से पहले यह विपक्षी गठबंधन की पहली बड़ी रैली थी, जिसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला के साथ ही अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शामिल हुईं.

यह भी पढ़ें-

अगर भाजपा फिर जीती तो पूरे देश में आग लग जाएगी… I.N.D.I.A की रैली में बोले राहुल गांधी

Advertisement