Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अगर भाजपा फिर जीती तो पूरे देश में आग लग जाएगी… I.N.D.I.A की रैली में बोले राहुल गांधी

अगर भाजपा फिर जीती तो पूरे देश में आग लग जाएगी… I.N.D.I.A की रैली में बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को I.N.D.I.A गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ महारैली हुई. लोकसभा चुनाव से पहले यह विपक्षी गठबंधन की पहली बड़ी रैली थी, जिसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला के साथ ही अरविंद केजरीवाल की पत्नी […]

Advertisement
(Rahul Gandhi)
  • March 31, 2024 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को I.N.D.I.A गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ महारैली हुई. लोकसभा चुनाव से पहले यह विपक्षी गठबंधन की पहली बड़ी रैली थी, जिसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला के साथ ही अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शामिल हुईं.

राहुल गांधी ने रैली में क्या कहा?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने I.N.D.I.A गठबंधन की महारैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि चुनाव में मैच फिक्सिंग हो रही है. बीजेपी के लोग ही कह रहे हैं कि इन चुनावों में कुछ तो गड़बड़ है. भाजपा के एक नेता ने कहा है कि चुनाव आयोग में अपने दो लोगों को लाया जा चुका है. राहुल ने कहा कि आप सभी मेरी बात गौर से सुन लीजिए. अगर भारतीय जनता पार्टी फिर से चुनाव जीतती है तो वो संविधान को बदल देगी. पूरे देश में आग लग जाएगी, ये देश नहीं बचेगा.

हिंदुस्तान बचाने वाला चुनाव है

राहुल गांधी ने विपक्ष की रैली में आगे कहा कि ये चुनाव वोट सिर्फ वोट डालने वाला चुनाव नहीं है, ये चुनाव हिंदुस्तान को बचाने वाला चुनाव है. ये चुनाव संविधान को बचाने वाला चुनाव है. ये गरीबों के हक को बचाने वाला चुनाव है. ये लोग सोचते हैं कि डराकर, धमकाकर, सीबीआई और ईडी से देश चलाया जा सकता है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप मीडिया को खरीद लोगे लेकिन लोगों की आवाज नहीं दबा पाओगे. कोई भी ताकत देश के लोगों की आवाज नहीं दबा सकती है.

यह भी पढ़ें-

I.N.D.I.A: रामलीला मैदान में पत्नी सुनीता ने पढ़ा सीएम केजरीवाल का संदेश, आपके केजरीवाल शेर हैं

Advertisement