दिल्ली के बुराड़ी में IGL की लीकेज से लगी आग, एक व्यक्ति की मौत; दो घायल

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के प्रदीप बिहार में रोड पर आईजीएल की लीकेज के चलते आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत तथा दो अन्य घायल हो गए। बता दें कि नाले की खुदाई के दौरान पाइप में लीकेज हो गई। जिससे अचानक भीषण आग लग गई। वहीं घंटे […]

Advertisement
दिल्ली के बुराड़ी में IGL की लीकेज से लगी आग, एक व्यक्ति की मौत; दो घायल

Arpit Shukla

  • March 31, 2024 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के प्रदीप बिहार में रोड पर आईजीएल की लीकेज के चलते आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत तथा दो अन्य घायल हो गए। बता दें कि नाले की खुदाई के दौरान पाइप में लीकेज हो गई। जिससे अचानक भीषण आग लग गई। वहीं घंटे से अब तक लीकेज को बंद करने के लिए संबंधित विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अभी भी रिहायशी इलाके में पाइप लीकेज की वजह से लोगों की जान को खतरा है।

कैसे लगी आग?

नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी इलाके में खुदाई के दौरान गैस पाइपलाइन अचानक लीक हो गई। जिसके बाद गैस पाइपलाइन में अचानक आग लग गई। जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अभी तक भी गैस की सप्लाई बंद नहीं हुई है। जिससे वहां सैकड़ो लोगों को जान का खतरा बना हुआ है।

हो रहा था पुलिया की खुदाई का काम

बता दें कि मजदूर का शव गड्ढे में ही है। दरअसल, शनिवार रात को बुराड़ी क्षेत्र की प्रदीप विहार कॉलोनी के मुख्य गेट के पास नाले में एक पुलिया की खुदाई का काम चल रहा था। रात में जब मजदूर खुदाई कर रहे थे तो अचानक गैस पाइपलाइन कट गई तथा उसमें से इतनी तेज गैस निकली कि वहां पर गड्ढे में आग लग गई। इस दौरान एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो मजदूर झुलस गए जिनको अस्पताल ले जाया गया है।

Advertisement