Advertisement

Congress: कांग्रेस पांच अप्रैल को जारी करेगी घोषणापत्र, जयराम रमेश का भाजपा पर कटाक्ष

नई दिल्लीः चुनाव प्रचार के साथ राजनितिक दलों ने जनता को लुभाने के लिए रणनीति बनाने भी शुरु कर दिए है। इसी बीच कांग्रेस नेता और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया ने कांग्रेस पांच अप्रैल को घोषणापत्र जारी करेगी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करने का मौका भी नहीं छोड़ा। इससे पहले […]

Advertisement
Congress: कांग्रेस पांच अप्रैल को जारी करेगी घोषणापत्र, जयराम रमेश का भाजपा पर कटाक्ष
  • March 31, 2024 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः चुनाव प्रचार के साथ राजनितिक दलों ने जनता को लुभाने के लिए रणनीति बनाने भी शुरु कर दिए है। इसी बीच कांग्रेस नेता और पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया ने कांग्रेस पांच अप्रैल को घोषणापत्र जारी करेगी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करने का मौका भी नहीं छोड़ा। इससे पहले शनिवार को भाजपा ने राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 सदस्यीय समिति गठित की है। जो घोषणा पत्र तैयार करेगी।

सुझाव के बाद तैयार किए गए घोषणापत्र

जयराम रमेश ने बताया कि हमने 16 मार्च को अपना पांच न्याय और पच्चीस गारंटी जारी की। उन्होंने कहा कि हम देशभर में तीन अप्रैल को घर-घर गारंटी अभियान की शुरुआत करेंगे। साथ ही चुनावी घोषणापत्र पांच अप्रैल को जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को घोषणापत्र राष्ट्रव्यापी विचार-विमर्श करने के बाद तैयार किया गया है। जयराम ने कहा कि हजरों सुझाव ईमेल औप वेबसाइट के जरिए मिले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र जनता की आवाज को दर्शाएगा।

भाजपा पर निशाना

जयराम रमेश ने भाजपा पर निॆशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र केवल बक्सों पर टिक लगाने की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि भाजपा जनता की उम्मीदों को नजरअंदाज कर रही है। भाजपा इनकम टैक्स के द्वारा नोटिस भेजकर कांग्रेस को परेशान कर रही है लेकिन कांग्रेस न तो डर रही है ना ही रुकेगी। उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं और हम जीतेंगे।

Advertisement