मुम्बई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और बहुत से टीवी रियालिटी शो को होस्ट कर चुके मिथुन चक्रवर्ती न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि वह अपने डांस के लिए भी बहुत ज्यादाा फेमस रहें हैं.. मिथुन दा के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती का अपना एक डांस स्टाइल रहा है. उनके डांस […]
मुम्बई: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और बहुत से टीवी रियालिटी शो को होस्ट कर चुके मिथुन चक्रवर्ती न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं बल्कि वह अपने डांस के लिए भी बहुत ज्यादाा फेमस रहें हैं.. मिथुन दा के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती का अपना एक डांस स्टाइल रहा है. उनके डांस स्टाइल को बहुत से लोग कॉपी करते हुए देखे जाते हैं. आज हम आपको मिलवाएंगे उनके ऐस हम शक्ल से जिनको देखने के बाद आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. इनको देखने के बाद आपकी आंखों का धोखा खाना लाजमीं है. उनका कदा, काठी, चेहरा और स्टाइल सब हूबहू मिथुन चक्रवर्ती से मिलता है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती की शक्ल से एक दाम मेल खाता हुआ एक शख्स दिखाई दे रहा है.
मिथुन चक्रवर्ती की अगर आपने परानी फिल्में देखी होंगी तो आपको यादा होगा कि वह उस समय अपनी फिल्मों में लम्बे बाल रखे देखे जा सकते हैं. उनकी फिल्मों में उनके बोलने का स्टाइल उनकी एक्टिंग का अंदााज ही एक दाम अलग था.सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल होने वाले इस वीडियो में कुछ ऐसा ही दिखाई पड़ रहा है. मिथुन दाा कि शक्ल से मिलता उनका हम शक्ल भी उन्हीं की तरह डांस कर रहा है.वह शख्स डांस ही नहीं कर रहा है बल्कि स्टाइल भी उनके जैसा ही है. डांस करने वाले शख्स ने कपड़े भी मिथुन दाा की तरह ही पहन रखे हैं.पहली बार उस शख्स को देखने वाला हर कोई धोखा खा जायेगा और उनको मिथुन चक्रवर्ती समझ लेगा.
मिथुन चक्रवर्ती की तरह देखने वाले इस इन्सान का वीडियो सोशल मीडिया साइट पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अभी तक 15 लाखा से ज्यादाा लोगों ने देख लिया है. 8 हजार से ज्यादाा लोगों ने इस लाइक किया है.
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट्स करते हुए लिखा कि मिथुन चक्रवर्ती और अजय दाेवगन के हमशक्ल कोरोना से ज्यादाा तेज फैल रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा कि यह हमारे मिथुन दाा कि थर्ड कॉपी लग रहा है. एक और यूजर ने लिखा कि इसके डांस पर पूरी ट्रेन हंस रही हैं मुझे लगा कि इसकी हरकत पर लोग इसे जूते चप्पल और पानी की बोतल फेंक कर मारेंगे.