Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केजरीवाल की पत्नी सुनीता से मिलीं कल्पना सोरेन, दोनों के बीच क्या हुई चर्चा?

केजरीवाल की पत्नी सुनीता से मिलीं कल्पना सोरेन, दोनों के बीच क्या हुई चर्चा?

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से 30 मार्च को मुलाकात हुई है. इस दौरान सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन ने एक दूसरे का स्वागत किया। लोकसभा चुनाव से पहले दोनों की मुलाकात अहम मानी जा रही है. दोनों […]

Advertisement
Sunita Kejriwal
  • March 30, 2024 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से 30 मार्च को मुलाकात हुई है. इस दौरान सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन ने एक दूसरे का स्वागत किया।

लोकसभा चुनाव से पहले दोनों की मुलाकात अहम मानी जा रही है. दोनों की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में कई तरह अटकलें लगाई जा रही हैं. लोकसभा चुनाव में आप और झारखंड मुक्ति मोर्चा इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं।

मुलाकात करने केजरीवाल के घर पहुंचीं कल्पना सोरेन

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ केजरीवाल के घर पहुंचीं, जहां उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीत केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान सुनीता केजरीवाल से मिलने पंजाब सरकार में मंत्री कुलदीप धालीवाल भी पहुंचे।

ईडी की हिरासत में हैं अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को बीते दिनों ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में अरेस्ट किया है, जबकि इससे पहले 31 जनवरी को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें-

विराट कोहली ने क्यों कहा? ‘मैं ऐसी जगह पर था जहां लोग हमें नहीं पहचानते थे’

Advertisement