Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के रामलीला मैदान में कल ‘इंडी’ गठबंधन की रैली, 26 दलों के नेता होंगे शामिल

दिल्ली के रामलीला मैदान में कल ‘इंडी’ गठबंधन की रैली, 26 दलों के नेता होंगे शामिल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्ष गठबंधन I.N.D.I.A कल-31 मार्च को महारैली करने वाला है. यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी, जिसमें 26 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हो सकते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले यह विपक्ष […]

Advertisement
दिल्ली के रामलीला मैदान में कल ‘इंडी’ गठबंधन की रैली, 26 दलों के नेता होंगे शामिल
  • March 30, 2024 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्ष गठबंधन I.N.D.I.A कल-31 मार्च को महारैली करने वाला है. यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी, जिसमें 26 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हो सकते हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले यह विपक्ष गठबंधन की पहली बड़ी रैली होगी.

AAP नेताओं ने किया निरीक्षण

I.N.D.I.A ब्लॉक की रैली से पहले शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय और दिलीप पांडे ने रामलीला मैदान पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गठबंधन के नेता तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ रैली में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार जांच एजेंसियों की मदद से विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है. एक चुने हुए मुख्यमंत्री को किसी के आरोपों के आधार पर जेल में डाल दिया जा रहा है. केंद्र सरकार ये जो खेल खेल रही है, इसके ही खिलाफ हम कल महारैली करने वाले हैं.

कांग्रेस नेता जयराम ने ये कहा

वहीं, कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि 4-5 ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर यह रैली आयोजित की जा रही है. हमें हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल समेत उन लोगों नहीं भूलना चाहिए, जिन्हें इस सरकार ने निशाना बनाया है. कल होने वाली रैली को लोकतंत्र के नजरिए से देखना चाहिए न कि किसी दल की रैली के रूप में. यह महारैली किसी व्यक्ति को बचाने के लिए बल्कि संविधान को बचाने के लिए है.

यह भी पढ़ें-

Arvind Kejriwal: जब कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने किया वकील रुप धारण, देखने लायक था नजारा

Advertisement