नई दिल्लीः इजरायल-हमास युद्ध के दौरान हमास आतंकियों ने इजरायल के 250 से अधिक नागरिकों को बंधक बनाया था। बंधक बनाए गए महिलाओं और युवतियों से हमास आतंकियों ने रेप और विभत्स व्यवहार किया था। इजरायल पर हमला के बाद गाजा लौटते वक्त हमास आतंकियों ने एक गाड़ी पर अर्धनग्न युवती को घुमाया था। दुनिया […]
नई दिल्लीः इजरायल-हमास युद्ध के दौरान हमास आतंकियों ने इजरायल के 250 से अधिक नागरिकों को बंधक बनाया था। बंधक बनाए गए महिलाओं और युवतियों से हमास आतंकियों ने रेप और विभत्स व्यवहार किया था। इजरायल पर हमला के बाद गाजा लौटते वक्त हमास आतंकियों ने एक गाड़ी पर अर्धनग्न युवती को घुमाया था। दुनिया में आलोचना का केंद्र बनी यह तस्वीर अब एक इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी को पत्रकारिता पुरस्कार दिलाया है।
बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में हमास ने काफी खूनखराबा किया और 250 से अधिक इजरायल के महिलाओं-पुरुषों को बंधक बनाया था। महिलाओं के साथ काफी भयानक तरीके से दुर्व्यवहार की तस्वीरें सामने आई थी। तमाम महिलाओं के साथ रेप किया और उनकी हत्याएं कर दी गई थी। उनके शवों के साथ हैवानियत की गई थी। खौफ पैदा करने के लिए आतंकी ने एक युवती को नंगा करके उसे गाड़ी पर घुमाया था।