Advertisement

अर्चना पूरन सिंह ने टीवी शो होस्ट करने के दौरान अपनी ज्यादा हंसी को लेकर किया खुलासा

बॉलीवुड/मुम्बई: नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर अर्चना पूरन सिंह आजकल काफी चर्चा में हैं. कई टीवी शो को होस्ट कर चुकी अर्चना नेटफ्लिक्स के इस शो में भी नजर आने वाली हैं. नेटफ्लिक्स के इस शो में वह होस्ट की भूमिका निभाएंगी. नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल […]

Advertisement
अर्चना पूरन सिंह ने टीवी शो होस्ट करने के दौरान अपनी ज्यादा हंसी को लेकर किया खुलासा
  • March 29, 2024 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

बॉलीवुड/मुम्बई: नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को लेकर अर्चना पूरन सिंह आजकल काफी चर्चा में हैं. कई टीवी शो को होस्ट कर चुकी अर्चना नेटफ्लिक्स के इस शो में भी नजर आने वाली हैं. नेटफ्लिक्स के इस शो में वह होस्ट की भूमिका निभाएंगी. नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सुनील ग्रोवर अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा नजर आएंगे. इस शो के प्रमोशन में तीनों लोग जुटे हुए हैं.
अर्चना पूरन सिंह बहुत लम्बे समय से कपिल शर्मा के साथ काम कर रहीं हैं.

अर्चना को आलोचना का सामना करना पड़ा

कपिल शर्मा के सोनी टीवी पर आने वाले द कपिल शर्मा शो में भी अर्चना होस्ट के रुप में काम कर चुकी हैं. द कपिल शर्मा शो में होस्ट करते हुए कपिल ने उनको हंसाया भी है. कई बार अर्चना को अपनी इस हंसी के कारण लोगों की आलोचना का भी मुझे सामना करना पड़ा है. जिसमें लोग उनकी हंसी को फेक कहते रहें हैं. लेकिन अब अर्चना ने हल्के जोक्स पर अपनी हंसी को लेकर खुलासा किया है.

लोग मुझे बोलते थे पागल औरत

नेटफ्लिक्स पर आने वाले कपिल के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के प्रमोशन में अर्चना ने मीडिया से की गई बातचीत में हल्के जोक्स के बारे में अपनी हंसी के बारे में बताया कि अब के चुटकुलों में कोई दम नहीं होता है जहां मुझे झूठी हंसी की जरुरत पड़े. अर्चना ने कहा कि आप सब देख रहें हैं कि मैं और कपिल तीन साल से कॉमेडी शो में काम कर रहे हैं और खासकर जब हम नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो के लिए काम करेंगें. पहले बहुत से लोग मुझे कहते थे कि मैं बुरे चुटकुलों पर हंसती हूं. अर्चना ने बताया कि जब चुटकुलों में दम नहीं होता था तो शो के मेकर्स सोचते थे कि अगर हम इस जोक्स पर अर्चना की हंसी का इस्तेमाल करेंगे तो वह पंच उठ सकता है. लेकिन यह भी नहीं काम करता था. वह पंच भी नहीं उठता था फिर मैं ही बैठ गई. मेरी इस हंसी पर लोग मुझे कहने लगे कि यह औरत पागल है वेजह ही हंसती रहती है.

नेटफ्लिक्स पर कपिल के शो में अर्चना आयेंगी नज़र

अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि हंसी वास्तविक चीजों पर निकलती है. अर्चना ने कहा कि मैं सही में अच्छे चुटकुलों पर हंसती हूं. शो के प्रमोशन के दौरान अर्चना ने और भी बहुस सारी चीजों पर बात की. आपको बता दे कि कॉमेडी किंग माने जाने वाले कपिल शर्मा का शो नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च से रोज शनिवार रात आठ बजे आयेगा. इस शो में आप सभी को कपिल शर्मा और कॉमेडियन सनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी से बड़े दिन के बाद लोगों को एक साथ हंसाते हुए नजर आएंगे. अभी जल्दी ही द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.और कपिल के फैन्स उनके इस शो का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं.

Advertisement