Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बालाजी टेलीफिल्म द्वारा बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘क्रू’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

बालाजी टेलीफिल्म द्वारा बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘क्रू’ ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

बॉलीवुड/मुम्बई: दर्शकों के लम्बे इंतजार के बाद तब्बू,करीना और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘क्रू’ शु्क्रवार को रिलीज हो गई. करीना कपूर,तब्बू और कृति सेनन की यह फिल्म एक ड्रामा फिल्म है. बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था. जिसमें करीना कपूर,तब्बू और कृति सेनन की मजेदार कमेस्ट्री देखने को मिली […]

Advertisement
The most awaited film 'Crew' Kareena Kapoor,Tabbu,And Keerti Senon
  • March 29, 2024 8:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

बॉलीवुड/मुम्बई: दर्शकों के लम्बे इंतजार के बाद तब्बू,करीना और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘क्रू’ शु्क्रवार को रिलीज हो गई. करीना कपूर,तब्बू और कृति सेनन की यह फिल्म एक ड्रामा फिल्म है. बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था. जिसमें करीना कपूर,तब्बू और कृति सेनन की मजेदार कमेस्ट्री देखने को मिली थी. यह फिल आज से सिनेमांघरों में रिलीज हो गयी. इस फिल्म ने पहले दिन में कितनी कमाई की इसकी जानकारी सामने आयी है.
करीना कपूर,तब्बू और कृति सेनन की इस मूवी को लंबी छट्टियों को देखते हुए रिलीज किया गया है.

फिल्म ने कमाए लगभग 9 करोड़

अगर हम फिल्म पर नजर रखने वाली वेबसाइटों के ताजा आंकड़ों की माने तो इस फिल्म ने पहले दिन में लगभग 9 करोड़ रुपये की कमाई की है. अभी यह ताजा आंकड़े हैं. यह आंकड़ों में बदलाव भी हो सकता है. फिल्म ‘क्रू’ में तब्बू,करीना कपूर और कृति सेनन के अलावा पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और कॉमेड़ी किंग कपिल शर्मा भी शामिल हैं. ‘क्रू’ फिल्म का डायरेक्शन राजेश ए.कृण्णन ने किया है. इस फिल्म को अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क और बालाजी टेलीफिल्म के द्वारा बनाई गईं हैं. इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ है.

सैलरी न मिलने से तीनों हैं परेशान

आपको बता दें कि फिल्म की कहानी करीना कपूर,तब्बू और कृति सेनन की है.यह तीनों फिल्म की कहानी के मुताबिक अपनी अपनी समस्याओं से परेशान हैं. फिल्म की कहानी के मुताबिक काम भी ये तीनों एक ऐसी एयरलाइन में करती हैं जो दिवालिया होने वाली. इनकी सैलरी का कुछ अता पता नहीं. आर्थिक तंगी से परेशान उन तीनों को एक दिन ऐसा ख्याल आता है जिससे उन तीनों को लगता है कि ऐसा करने से उनकी ये परेशानी दूर हो सकती है. उन सभी के मन में ऐसा कौनसा फार्मूला याद आ गया जिससे इन तीनों एयरहोस्टेजेस की जिंदगी बदल सकता है यह तो आपको फिल्म को देखकर ही पता चलेगा.

Advertisement