Advertisement
  • होम
  • टेक
  • AC Tips: आपके घर में लगा एसी एक घंटे में कितनी बिजली की करता है खपत, ऐसे चेक करें

AC Tips: आपके घर में लगा एसी एक घंटे में कितनी बिजली की करता है खपत, ऐसे चेक करें

नई दिल्ली। देश भर में गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में कई इलाकों में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू भी कर दिया है। ऐसे में लोगों ने कूलर, पंखा और एसी चलाना शुरू कर दिया है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए जमकर AC का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन सब में […]

Advertisement
AC Tips: आपके घर में लगा एसी एक घंटे में कितनी बिजली की करता है खपत, ऐसे चेक करें
  • March 29, 2024 7:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। देश भर में गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में कई इलाकों में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू भी कर दिया है। ऐसे में लोगों ने कूलर, पंखा और एसी चलाना शुरू कर दिया है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए जमकर AC का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन सब में बिजली की भी खूब खपत होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि एक टन का AC कितनी बिजली की खपत करता है और कम बिजली बिल के लिए कौन से टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

कितनी बिजली की खपत होती है?

देखा जाए तो आमतौर पर मार्केट में 1 टन और 1.5 टन एसी ज्यादातर देखने को मिलती है। ऐसे में एक टन AC यानी 1000 वॉट और 1.5 टन का मतलब 1500 वॉट होता है। इसका मतलब यह है कि एक टन का एसी (Air Conditioner) 1000 वॉट बिजली की खपत करेगा। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि ये बिजली खपत कितने समय तक होती है?

दरअसल, इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि एक टन क्षमता वाले दो एसी अलग-अलग बिजली की खपत कर सकते हैं। ये उनकी रेटिंग पर निर्भर करता है। वहीं अगर आसान भाषा में इसे समझें तो यदि आपके पास एक टन का AC है जिसे 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है तो वह एक घंटे में 1000 वाट यानी 1 यूनिट बिजली की खपत करता है।

इन कारणों से होती है बिजली की खपत

क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि AC पर उसकी EER (एनर्जी एफिशिएंसी रेश्यो) या फिर ISEER रेटिंग और कुलिंग क्षमता दी जाती है। इससे आसानी से बिजली खपत को कैल्कुलेट किया जा सकता है। वहीं अगर आपके एसी पर EER रेटिंग 0.92 है और आपके AC की कूलिंग कैपिसिटी 1000 है। तो यहां आप एक फॉर्मूला लगा सकते हैं। जिसमें आपको कूलिंग कैपिसिटी को EER रेटिंग से भाग करना होगा।

8 घंटे में इतनी यूनिट की खपत

दरअसल, यहां 0.92 का 1000 में भाग करने पर 1086 आता है। मतलब आपका AC एक घंटे में 1086 वाट बिजली की खपत करेगा। वहीं दूसरी तरफ 1.5 टन का AC 1500 वॉट बिजली की खपत करता है। यानी कि अगर आप दिन में आठ घंटे एसी का इस्तेमाल करते हैं तो प्रतिदिन 12 यूनिट बिजली की खपत होगी। इस प्रकार एक घंटे में करीब 1.5 यूनिट बिजली खर्च औसत निकलता है। इस तरह अगर आपके यहां 10 रुपये युनिट बिजली है तो एक घंटा एसी चलाने के लिए 15 रुपये आपको खर्च करने होंगे।

Advertisement