Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुम्बई के बांद्रा समुद्र पर बने वर्ली सी लिंक पर राज्य सरकार ने बढ़ाय 18% प्रतिशत का टोल टैक्स

मुम्बई के बांद्रा समुद्र पर बने वर्ली सी लिंक पर राज्य सरकार ने बढ़ाय 18% प्रतिशत का टोल टैक्स

महाराष्ट्रा/मुम्बई: मु्म्बई के समद्र पर बने राजीव गांधी बांद्रा वर्ली-सी लिंक पर टोल टैक्स को राज्य सरकार ने 18% तक बढ़ा दिया है. यह जानकारी महाराष्ट्र सरकार के राज्य सड़क विकास निगम (एमएफआडीसी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को मीडिया को जानाकारी दी. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी जानकारी एमएफआडीसी के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी […]

Advertisement
Bandra Worli Sea link Mumbai
  • March 29, 2024 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

महाराष्ट्रा/मुम्बई: मु्म्बई के समद्र पर बने राजीव गांधी बांद्रा वर्ली-सी लिंक पर टोल टैक्स को राज्य सरकार ने 18% तक बढ़ा दिया है. यह जानकारी महाराष्ट्र सरकार के राज्य सड़क विकास निगम (एमएफआडीसी) के अधिकारियों ने शुक्रवार को मीडिया को जानाकारी दी.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी जानकारी

एमएफआडीसी के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी को दी जानकारी में बताया कि पुल से गुजरने वाले वाहनों जीप और कार को एक तरफ की यात्रा के लिए अब 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि टेम्पो मिनीबस और ऐसे अन्य वाहनों को 160 रुपये देना होगा.ट्रकों से अरब सागर में बने इस पुल से गुजरने के लिए एक तरफ से 210 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.

पहले ये दरें थीं लागू

आठ लेन वाले इस पुल से गुजरने के लिए कार और जीप से अभी तक एक तरफ का 85 रुपये, ट्रक से 175 रुपये मिनी बस से 130 रुपये लिए जाते थे. इस पुल पर 2021 से ये शुल्क लागू थे.

नयी दरें 1 अप्रैल 2024 से होंगी लागू

एमएफआडीसी के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा कि टोल लागू होने वाली नई दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी और 31 मार्च तक प्रभावी होंगी.बांद्रा वर्ली सी लिंक को साल 2009 में यातायात के लिए खाोला गया था.
उन्होंने पुल से बार-बार गुजरने वाले यात्रियों के लिए बताया कि दैनिक पास एक-तरफा टोल के शल्क से 1.5 से 2.5 गुना ज्यादा होंगी.इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक महीने का पास शुल्क एकतरफा यात्रा के पास शुल्क से 50 गुना ज्यादा होगा.

दो पुलों को आपस में जोड़ा जायेगा

अधिकारियों ने कहा कि सी लिंक के दक्षिण छोर पर बन रहे मरीन ड्राइ-वर्ली तटीय सड़क और उत्तरी छोर पर बांद्रा-वर्सोवा तटीय सड़क को जोड़ने का फैसला लिया गया है.

एकनाथ शिंदे ने किया था उद्घाटन

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने एकनाथ शिंद ने हाल ही में दक्षिण मुम्बई में वर्ली और मरीन ड्राइव के मध्य बने 10.5 कोलोमीटर लंबी तटीय सड़क परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया था. जिस पर अभी कोई शुल्क नहीं लगता है.

Advertisement