Advertisement

एक समय शाहरुख खान ने वेबसीरीज में किया था फ्री में काम कबीर खान थे डॉयरेक्टर

बॉलीवुड/मुम्बई: शाहरुख खान ने पिछले साल अपनी तीन धमाकेदार फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की. इससे पहले बॉलीवु़ड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने पिछले पांच सालों से कोई हिट फिल्म नहीं दी थी. शाहरुख खान की साल 2024 में आई फिल्म डंकी और साल 2023 में रिलीज हुई दो […]

Advertisement
एक समय शाहरुख खान ने वेबसीरीज में किया था फ्री में काम कबीर खान थे डॉयरेक्टर
  • March 29, 2024 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

बॉलीवुड/मुम्बई: शाहरुख खान ने पिछले साल अपनी तीन धमाकेदार फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की. इससे पहले बॉलीवु़ड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने पिछले पांच सालों से कोई हिट फिल्म नहीं दी थी. शाहरुख खान की साल 2024 में आई फिल्म डंकी और साल 2023 में रिलीज हुई दो फिल्में पठान और जवान हिट साबित हुई. उनकी इन तीन फिल्मों की कामयाबी ने उनको बहुत ज्यादा फेमस कर दिया और इन तीनों फिल्मों की सफलता ने उनके करियर को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाने में बड़ा रोल अदा किया.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में लीड रोल और सपोर्टिंग रोल अदा किए. जिन्हें बहुत ज्यादा पसंद किया गया. जब शाहरुख खान अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में थे तब उनको कई फिल्मों में फ्री में भी काम करना पड़ा. इस बात का खुलासा भारत के मशहूर फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने किया.

कबीर खान ने फॉलगॉन आर्मी नाम की वेबसीरीज बनाई

कबीर खान ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं जैसे बजरंगी भाईजान और कपिल देव के वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर बनी फिल्म 83. फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने फॉलगॉन आर्मी: आजादी के लिए नाम की एक वेबसीरीज को डॉयरेक्ट किया था. इस वेब सीरीज में सनी कौशल और शरवरी वाघ ने मेल रोल निभाया था. इस वेबसीरीज में शाहरुख खान ने भी काम किया था. शाहरुख खान ने कबीर खान द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में कोई रोल अदा नहीं किया था.शाहरुख खान ने फॉलगॉान नाम की इस वेबसीरीज में अपनी आवाज दी थी.

शाहरुख खान ने दिया वॉयस ओवर

आपको बता दें कि इस वेबसीरीज में शाहरुख खान ने कोई भी फीस नहीं ली थी. इस बात का खुलासा कबीर खान ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में किया. डायरेक्टर कबीर खान ने कहा कि जब मैने फॉरगॉन: आजादी के लिए वेबसीरीज बनाई थी, जिन्होंने भी इस वेब सीरीज को देखा है. वेबसीरीज के हर एपीसोड से पहले 30 सेकेंण्ड का एक इंट्रो था जिसमें वॉयस ओवर था और यह वॉयस ओवर इस एपिसोड में एतिहासिक संदर्भ पेश करता है. मैंने सोचा इसे कौन कर सकता है. मैंने सोचा कि इसके लिए शाहरुख खान से पूछना चाहिए. उनको यह करना चाहिए. मैंने शाहरुख खान को फोन कर कहा कि शाहरुख मैंने आजाद हिंद फौज पर एक वेबसीरीज बनाई है क्या आप इसमें आवाज देना चाहेंगे. बिना कुछ सोचे उन्होंने कहा कि जरुर.

कबीर खान ने आभार जताया

कबीर खान ने शाहरुख खान के इस फैसले पर शुक्रिया अदा किया. कबीर खान ने कहा कि शाहरुख खान एक दिन बांद्रा में स्थित डबिंग स्टूडियो में आए थे. उन्होंने फ्री में वॉयस ओवर किया.शाहरुख खान ने इस वॉयस ओवर के हमसे कोई पैसा नहीं लिया था.

Advertisement