नई दिल्ली: सोशल मीडिया के जरिेए प्रसिद्धि पाने वाले डॉली चायवाला की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. जब से माइक्रो साफ्ट के मालिक बिलगेट्स ने उनकी टपरी पर चाय पी उसके बाद से ही वह रातों रात पूरी दुनिया में मशहूर हो गए. तब से लगभग रोज डॉली चायवाला की चर्चा किसी न किसी […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया के जरिेए प्रसिद्धि पाने वाले डॉली चायवाला की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. जब से माइक्रो साफ्ट के मालिक बिलगेट्स ने उनकी टपरी पर चाय पी उसके बाद से ही वह रातों रात पूरी दुनिया में मशहूर हो गए.
तब से लगभग रोज डॉली चायवाला की चर्चा किसी न किसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर होती रहती है. डॉली की सोशल मीडिया पर अचछी खासी फैन फॉलोइंग है. डॉली अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो और फोटो को शेयर करते रहते हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज को लोग खूब पसंद करते हैं.
डॉली ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई वीडियो में वह रॉल्स रॉयस कार के साथ नजर आ रहे हैं.
डॉली इससे पहले भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लैम्बोर्गिनी जैसी आलीशान कार के साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं. लेकिन अब रॉल्स रॉयस के साथ पोस्ट की गई डॉली की तस्वीरों ने इंटनेट पर धमाल मचा दिया है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डॉली बड़े स्वैग के साथ रॉल्स रायस कार से निकलते हैं और कार के सामने बड़े स्टाइल के साथ आकर खड़े हो जाते हैं.
वीडियो में डॉली को कहते हुए सुना जा सकता है कि कौन कहता है कि चाय बेचने वाला इंसान रॉल्स रॉयस कार नहीं खरीद सकता है. दोस्तो वक्त बदलने में वक्त नहीं लगता है. तुम पहले मेहनत तो करो.
इस वीडियो को अब तक 27 मिलियन लोगों के द्वारा देखा जा चुका है. इस वीडियो पर 16 लाख लोगों ने लाइक भी किया है. उनकी इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कई यूजर उनकी तारीफ कर रहें हैं तो बहुस से लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- तू तो मोदी से भी आगे चला गया भाई. तो एक यूजर ने उनसे पूछा भाई मैं इंजीनियरिंग करुं की नहीं. तीसरे ने लिखा कि इससे ज्यादा बुरा कोलैबोरेशन नहीं हो सकता है. एक ने लिखा कि बहुत से लोगों को लगता है कि डॉली मोटिवेशन हो सकता है.
आपको बता दें कि डॉली चायवाला महाराष्ट्रा के नागपुर के रहने वाले हैं. नागपुर में ही वह अपने चाय की टपरी लगाते हैं. बहुत से लोग उनकों नागपुर में चाय की दुकान के उद्घाटन के लिए बुलाते हैं. बहुस से ब्रांड ने उनके साथ कोलैबोरेशन कर रखा है. इंटाग्राम अकाउंट पर डॉली चायवाला के 1.1 मिलियन फॉलोवर हैं. अभी डॉली चायवाला छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव्स में हैं.