UPI: अब विदेशों में कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट WhatsApp के जरिए, जल्द आने वाला है ये फीचर

नई दिल्ली : भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) दुनिया भर में हलचल मचा रहा है. बता दें कि दुनियाभर के लगभग 20 देश UPI का उपयोग करते हैं. ऐसे में यूपीआई पेमेंट सेवाएं देने वाली कंपनियां भी व्यापक तैयारी कर रही हैं. मेहता का मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप इस समय यूपीआई के लिए गहन […]

Advertisement
UPI: अब विदेशों में कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट WhatsApp के जरिए, जल्द आने वाला है ये फीचर

Shiwani Mishra

  • March 29, 2024 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : भारत का यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) दुनिया भर में हलचल मचा रहा है. बता दें कि दुनियाभर के लगभग 20 देश UPI का उपयोग करते हैं. ऐसे में यूपीआई पेमेंट सेवाएं देने वाली कंपनियां भी व्यापक तैयारी कर रही हैं. मेहता का मल्टीमीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप इस समय यूपीआई के लिए गहन तैयारी कर रहा है.www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/03/27/...

जल्द आने वाला है WhatsApp में ये फीचर

व्हाट्सएप जल्द ही विदेशों में भी यूपीआई पेमेंट का विकल्प उपलब्ध कराएगा. बता दें कि आप व्हाट्सएप के द्वारा विदेश में भी भुगतान कर सकते हैं. दरअसल WhatsApp UPI को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था. टिप्सटर @AssembleDebug ने इस नए WhatsApp अपडेट के बारे में जानकारी प्रदान की है. व्हाट्सएप इंटरनेशनल यूपीआई पेमेंट फिलहाल यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है, लेकिन इस फीचर का फायदा सिर्फ भारतीय यूजर्स ही उठा पाएंगे.विदेशों में पेमेंट करने के लिए UPI International कैसे एक्टिवेट व इस्तेमाल  करें

बता दें कि WhatsApp के इस नए अपडेट का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है. व्हाट्सएप के इस फीचर का व्हाट्सएप के अरबों यूजर्स को मिलने वाला है. व्हाट्सएप के यूजर्स भारत सहित पूरी दुनिया में हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Pay, PhonePe और अन्य कई डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पहले से ही ये सुविधा दे रहे हैं.

OTP frauds: आईआईटी मंडी ने निकाला रास्ता, अब नहीं होगा OTP स्कैम का खतरा

Advertisement