Advertisement

हत्या की आशंका, CBI जांच हो… मुख्तार की मौत पर चंद्रशेखर ‘रावण’ ने उठाए सवाल

लखनऊ: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की रात कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. बांदा जेल में बंद माफिया को तबियत खराब होने के बाद बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस बीच मुख्तार की मौत पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. बिहार के कांग्रेसी नेता पप्पू […]

Advertisement
हत्या की आशंका, CBI जांच हो… मुख्तार की मौत पर चंद्रशेखर ‘रावण’ ने उठाए सवाल
  • March 29, 2024 12:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 28 मार्च की रात कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. बांदा जेल में बंद माफिया को तबियत खराब होने के बाद बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस बीच मुख्तार की मौत पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. बिहार के कांग्रेसी नेता पप्पू यादव ने इसे सांस्थानिक हत्या करार दिया है, वहीं, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ‘रावण’ ने भी मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल खड़े किए हैं.

चंद्रशेखर ‘रावण’ ने क्या कहा?

मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है, पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी का असामायिक निधन बेहद दुखद, मैं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति हैं, प्रकृति उन्हें यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. पूर्व में ही उन्होंने अपनी हत्या की आशंका व्यक्त की थी, मैं माननीय उच्च न्यायालय, उत्तर प्रदेश से उनकी मृत्यु की सीबीआई जांच की मांग करता हूं.

पप्पू यादव ने भी उठाए सवाल

वहीं, बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत को हत्या बताया है. पप्पू ने एक्स पर लिखा है, पूर्व विधायक मुख़्तार अंसारी जी की सांस्थानिक हत्या. ये क़ानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है. मालूम हो कि मुख्तार अंसारी माफिया डॉन होने के साथ ही यूपी की मऊ विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहा था.

मुख्तार ने कही थी जहर देने की बात

बता दें कि इससे पहले मुख्तार अंसारी ने दावा किया था कि उसे धीमा जहर दिया जा रहा है. मालूम हो कि सोमवार रात को भी मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हो गई थी. पेट में दर्द की शिकायत के बाद उसे बांदा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था. मुख्तार करीब 14 घंटे तक अस्पताल में रहा, इसके बाद हालत में सुधार आने के बाद शाम 6 बजे उसे जेल शिफ्ट किया गया था.

यह भी पढ़ें-

Mukhtar Ansari: अपराध की दुनिया का बॉस था मुख्तार अंसारी, 60 से उपर दर्ज थे क्रिमिनल केस

Advertisement