नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सपा ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। इस बार सपा ने 18 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इससे पहले उम्मीदवारों के नाम बदलने का सिलसिला चल रहा था। बता दें कि सपा ने मुरादाबाद और गौतमबुद्धनगर से प्रत्याशी को बदल दिया है। मुदाराबाद […]
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सपा ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। इस बार सपा ने 18 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इससे पहले उम्मीदवारों के नाम बदलने का सिलसिला चल रहा था। बता दें कि सपा ने मुरादाबाद और गौतमबुद्धनगर से प्रत्याशी को बदल दिया है। मुदाराबाद में एस टी हसन की जगह रुचि वीरा और गौतमबुद्ध नगर से महेंद्र नागर की जगह राहुल अवाना को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं अब तक सपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की सात सूची जारी कर दी है।
सपा के स्टार प्रचारकों की सूची में अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, डिम्पल यादव, जावेद अली खान सहित 18 सदस्य के नाम शामिल है। इस सूची में जया बच्चन, शाहिद मंजूर और महबूब अली को भी शामिल किया गया है। बता दें कि यूपी में सात चरणों में मदतान होंगे। वहीं पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।