Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • प्रेगनेंसी में महिलाएं जरूर करें कीवी का सेवन, मिलते हैं कई फायदे

प्रेगनेंसी में महिलाएं जरूर करें कीवी का सेवन, मिलते हैं कई फायदे

नई दिल्ली। वैसे तो प्रेग्नेंट महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसी कोई चीज़ न खाएंं जिसका उनकी सेहत पर बुरा असर पड़े। लेकिन ऐसा देखा जाता है कि कभी-कभी ज्यादा क्रेविंग होने पर महिलाएं कुछ अनहेल्दी खा लेती हैं, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो सकती है। […]

Advertisement
प्रेगनेंसी में महिलाएं जरूर करें कीवी का सेवन, मिलते हैं कई फायदे
  • March 28, 2024 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। वैसे तो प्रेग्नेंट महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान ऐसी कोई चीज़ न खाएंं जिसका उनकी सेहत पर बुरा असर पड़े। लेकिन ऐसा देखा जाता है कि कभी-कभी ज्यादा क्रेविंग होने पर महिलाएं कुछ अनहेल्दी खा लेती हैं, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो सकती है। ऐसे दिनों में प्रेग्नेंट महिलाओं को हेल्दी फूड और भरपूर नींद लेने की आवश्यकता होती है।

प्रेग्नेंट महिलाओं को हरी सब्जियां और फलों का सेवन करना चाहिए। प्रेग्रेंसी के दिनों में फलों में कीवी खाना भी काफी फायदेमंद होता है। कीवी में प्रोटीन, फोलेट, फाइबर, विटामिन ए, सी और भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है। इससे महिलाएं प्रेग्नेंसी में पूरी तरह से स्वास्थ और सेहतमंद रहती है। आइए जानते हैं प्रेग्नेंसी के समय कीवी खाने के क्या फायदे होते हैं?

प्रेग्रेंसी में कीवी खाने के फायदे

बढ़ती है पाचन शक्ति

गर्भावस्था के दिनों में कब्ज होना आम बात है। ऐसे में दस्त, सूजन, मतली, पेट की परेशानी और गैस्ट्र्रिटिस को रोकने में मदद के लिए आहार में प्रोबायोटिक्स को शामिल करना जरुरी है। कीवी में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन शक्ति को बढ़ावा देता है।

बच्चे के विकास में सहायक

कीवी का सेवन करने से मस्तिष्क के साथ-साथ तंत्रिका तंत्र का भी विकास होता है। कीवी के सेवन से बच्चे में तंत्रिका संबंधी समस्याएं दूर हो सकती हैं। साथ ही ये फोलिक एसिड कोशिकाओं के निर्माण और रखरखाव के लिए महत्वपूर्ण तत्व है। यह बच्चे के कई महत्वपूर्ण अंगों के विकास के लिए भी आवश्यक होता है। इतना ही नहीं ये गर्भावस्था में गर्भापात के खतरे को भी कम कर सकता है।

नहीं होती आयरन की कमी

अक्सर गर्भवती महिलाएं आयरन की कमी, एनीमिया से पीड़ित होती हैं, जो रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण हो जाती है। आयरन की कमी के कई अन्य लक्षण भी देखने को मिल सकते हैं जैसे पीली त्वचा, खराब भूख और मतली आना। ऐसे में लाल रक्त कोशिकाओं के बनने के लिए आयरन की जरुरत होती है, यह कोशिकाओं के बीच ऑक्सीजन का संचार करता है और साथ ही ऊर्जा को भी बढ़ाता है। इन दिनों में कीवी के सेवन से आयरन की कमी नहीं होती है और एनीमिया की समस्या से भी छुटकारा मिलता ।

भरपूर मात्रा में मिलता है विटामिन सी

इसके अलावा विटामिन सी शरीर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, ये इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करता है और न्यूरोट्रांसमीटर के निर्माण में भी उपयोगी होता है। इसके अलावा यह फ्री रेडिकल्स के हानिकारक प्रभावों को कम करने में मददगार है, साथ ही पूरे दिन आपको तरोताजा भी बनाए रखता है।

कम होता है डायबिटीज (मधुमेह )का खतरा

कीवी खाने से मीठे की क्रेविंग कम हो सकती है। इससे गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज का खतरा नहीं रहता। इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी बहुत कम होता है, साथ ही ये इंसुलिन के स्तर को बनाए रखने में सहायता करता है। इन सब से खून में शुगर के लेवल कंट्रोल में रहता है।

Tags

10 health benefits of kiwi fruit benefits benefits of eating kiwi Benefits of Kiwi Benefits of Kiwi fruit benefits of kiwi fruit for skin benefits of kiwi fruit to health Benefits of Kiwi Juice health benefits of eating kiwi health benefits of kiwi health benefits of kiwi fruit Health News Health Tips inkhabar kiwi benefits kiwi benefits for skin kiwi fruit benefits kiwi fruit health benefits kiwi health benefits kiwi nutrition benefits kiwi nutritional benefits कीवी कीवी के फायदे कीवी खाने का फायदा कीवी खाने के कीवी खाने के 10 फायदे कीवी खाने के क्या फायदे हैं कीवी खाने के फायदे कीवी खाने के फायदे और नुकसान कीवी खाने के फायदे बताइए कीवी खाने के लाभ कीवी खाने से क्या होता है कीवी फल के फायदे एवं खाने का तरीका कीवी फल खाने का तरीका कीवी फल खाने के 15 जबरदस्त फायदे कीवी फल खाने के 25 जबरदस्त फायदे कीवी फल खाने के फायदे प्रेगनेंसी में कीवी खाने के फायदे सुबह 1 कीवी खाने के फायदे
Advertisement