Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • इस दिन लॉन्च होने जा रही है देश की पहली CNG मोटरसाइकिल, जानें खासियत

इस दिन लॉन्च होने जा रही है देश की पहली CNG मोटरसाइकिल, जानें खासियत

नई दिल्ली। भारत की पहली CNG मोटरसाइकिल जल्द ही लॉन्च होने वाली है। जिसकी डेट अब कन्फर्म हो गई है। इस मोटरसाइकिल को बजाज ऑटो ने तैयार किया है। वहीं कंपनी के सीईओ राजीव बजाज ने जानकारी दी कि इस CNG मोटरसाइकिल को जून 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, कंपनी काफी लंबे […]

Advertisement
इस दिन लॉन्च होने जा रही है देश की पहली CNG मोटरसाइकिल, जानें खासियत
  • March 28, 2024 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। भारत की पहली CNG मोटरसाइकिल जल्द ही लॉन्च होने वाली है। जिसकी डेट अब कन्फर्म हो गई है। इस मोटरसाइकिल को बजाज ऑटो ने तैयार किया है। वहीं कंपनी के सीईओ राजीव बजाज ने जानकारी दी कि इस CNG मोटरसाइकिल को जून 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, कंपनी काफी लंबे समय से इसकी टेस्टिंग कर रही है। हालांकि, अभी तक इसके डिजाइन और फीचर्स के संबंध में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही बता दें कि ये फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ आने वाली पहली मोटरसाइकिल होगी।

फिलहाल इस मोटरसाइकिल में CNG सिलेंडर कहां लगा होगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं इस मोटरसाइकिल के कुछ स्केच जारी किए हैं। जिनमें इस सिलेंडर की पोजीशन को भी दिखाया गया है। जो कि सीट के नीचे फिक्स की गई है। इस सिलेंडर की कितनी कैपेसिटी होगी इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

बजाज की CNG मोटरसाइकिल की खासियत

दरअसल, एंट्री-लेवल कम्यूटर सेगमेंट में बजाज हाई फ्यूल एफिशिएंसी के साथ प्लैटिना और CT मोटरसाइकिल की सेल कर रही है। जिसमें सबसे ज्यादा माइलेज प्लेटिना 100 मोटरसाइकिल का है। इसकी ARAI प्रमाणित रेंज 70Km/l है। साथ ही ये उम्मीद की जा रही है कि आने वाली CNG बाइक का माइलेज भी ज्यादा होगा। यह अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा फ्यूल एफीशिएंट मोटरसाइकिल होगी। देश में आज भी मिडिल क्लास की माइलेज वाली मोटरसाइकिल ज्यादा पसंद की जाती है, ऐसे में CNG मॉडल एक बढ़िया ऑप्शन बनकर सामने आएगा।

5Kg से 10Kg कैपेसिटी का हो सकता है सिलेंडर

ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी ही फैमिली की दूसरी मोटरसाइकिल से इसमें 110cc का इंजन ले सकती है। जैसा कि प्लैटिना 110cc और CT 110X के साथ देखा गया। पेट्रोल पर यह इंजन अधिकतम 8.6 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। हालांकि, इंजन में CNG के साथ कुछ बदलाव किए जाएंगे। जिससे इसका पावर और टॉर्क थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन माइलेज में ये बेहतर होगी। इसमें लगभग 5Kg से 10Kg कैपेसिटी का सिलेंडर होने की संभावना है।

फीचर्स

वहीं अगर बजाज की CNG मोटरसाइकिल के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके दोनों सिरों पर 17-इंच के व्हील और 80/100 ट्यूबलेस टायर्स मिलने की उम्मीद है। जिसमें फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम कॉम्बो कॉम्बिनेशन के साथ मिल सकता है। जबकि सस्पेंशन सेटअप में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट शामिल रहेगी। ऐसा माना जा रहा है कि इसके ABS और नॉन-ABS दोनों वैरिएंट पेश किए जा सकते हैं। CNG मोटरसाइकिल में गियर इंडिकेटर, गियर गाइडेंस और ABS इंडिकेटर जैसी डिटेल के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा स्पाई शॉट्स में LED हेडलाइट देखने को मिल सकती है।

कीमत

बजाज CNG मोटरसाइकिल की कीमत प्लेटिना 110cc मोटरसाइकिल से ज्यादा होगी। बजाज CNG बाइक 80,000 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है। इसे डोमेस्टिक मार्केट के साथ दुनियाभर के बाजारों पहुंचाया जाएगा। ऐसे में जल्द ही CNG टू-व्हीलर सेगमेंट में तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

 

Advertisement