Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ईरानी दुल्हन लेकर आया यूपी का छोरा, मोहल्ले में धूम-धड़ाके से हुआ स्वागत

ईरानी दुल्हन लेकर आया यूपी का छोरा, मोहल्ले में धूम-धड़ाके से हुआ स्वागत

नई दिल्ली: अगर प्यार सच्चा हो तो ऊपर वाला भी साथ देता है. ये बात ईरान की फैजा और यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले दिवाकर की प्रेम कहानी से अंदाजा लगाया जा सकता है, जहां ईरान की रहने वाली फैजा अपने प्रेमी दिवाकर से मिलने भारत पहुंच गई. ईरान की फैजा और भारत […]

Advertisement
UP boy brings Iranian bride
  • March 28, 2024 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: अगर प्यार सच्चा हो तो ऊपर वाला भी साथ देता है. ये बात ईरान की फैजा और यूपी के मुरादाबाद जिले के रहने वाले दिवाकर की प्रेम कहानी से अंदाजा लगाया जा सकता है, जहां ईरान की रहने वाली फैजा अपने प्रेमी दिवाकर से मिलने भारत पहुंच गई. ईरान की फैजा और भारत के दिवाकर की दोस्ती इंस्टाग्राम से शुरू हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, जिसके बाद दोनों ने अपने अपने परिवारों को मनाया फिर भारत के दिवाकर ने ईरान जाकर फैजा के परिवार को मनाया. अब ईरान की रहने वाली फैजा पिता मसूद के साथ अपने प्रेमी से मिलने भारत पहुंची हैं।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंचने पर दिवाकर के परिवार ने फैजा और उसके पिता मसूद का धूम-धड़ाके से स्वागत किया और दोनों की सगाई कर दी. 20 दिन के वीजा पर आई फैजा अभी भारत में है. अब फैजा और दिवाकर की सगाई हो चुकी है. वहीं कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों शादी कर लेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर कुमार यूट्यूबर हैं और करीब तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर ईरान की रहने वाली फैजा की प्रोफाइल दिवाकर के सामने आई. इंस्टाग्राम पर फैजा की फोटो देखते ही दिवाकर अपना दिल दे बैठे. दिवाकर ने इंस्टाग्राम पर फॉलो कर दिया जिसके बाद फैजा ने भी फॉलो बैक कर दिया और दोनों के बीच बातचीत होने लगी.

दोनों की बातचीत कुछ ही दिनों में प्यार में बदल गई और दिवाकर ने फैजा को प्रपोज कर दिया. फैजा ने भी इस प्रपोज को स्वीकार कर लिया. दोनों परिवारों को पता चला तो सहमति जताई, लेकिन यह मामला दो देशों के बीच का था जिससे फैजा के परिवार सोच में पड़ा था. इसके बाद दिवाकर ने खुद फैजा के परिवार से मिलने के लिए 45 दिन का टूरिस्ट वीजा लेकर ईरान पहुंच गए. जिसके बाद वह फैजा और उसके परिवार से मिले और ईरान की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शादी की सहमति लेकर दिवाकर भारत वापस आए।

यह भी पढ़े-

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर फिर बोला अमेरिका, कांग्रेस के फ्रीज खातों पर भी की टिप्पणी

Advertisement