नई दिल्ली: प्रियंका चोपडा जोनास और उनका परिवार इस समय भारत में हैं और हाल ही में वे अपने परिवार के साथ प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या गई थी. इस यात्रा में उनके साथ उनकी बेटी मालती मैरी जोनास, उनके पति निक जोनास और उनकी मां मधु चोपड़ा भी साथ रही. अब […]
नई दिल्ली: प्रियंका चोपडा जोनास और उनका परिवार इस समय भारत में हैं और हाल ही में वे अपने परिवार के साथ प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या गई थी. इस यात्रा में उनके साथ उनकी बेटी मालती मैरी जोनास, उनके पति निक जोनास और उनकी मां मधु चोपड़ा भी साथ रही. अब ये तो रही एक यात्रा, पर इसमें जो सबसे चौकानें वाली बात है. वह है प्रियंका चोपड़ा की साधारण सी दिखने वाली साड़ी, है तो दिखने में साधारण सी पर कीमत इसकी मंहगी बताई जा रही है.
दरअसल जो साड़ी प्रियंका ने पहनी है , वो ऑर्डर पर बनी हुई चंदेरी पीली साड़ी हैं. इस चंदेरी साड़ी पर गोल्डन बॉडर्र और फूल- पत्ती प्रिटेंड है. प्रियंका की इस डिजाइनर साड़ी में रॉ मैंगो ब्रांड का एक सिग्नेचर साइन वाला पीस भी दिखा. एक तरफ जहां इसकी बनावट, रंग और पैटर्न ने “देसी गर्ल” प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए , तो वही दूसरी तरफ साड़ी की कीमत ने सबका ध्यान खींचा है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो जो प्रियंका ने साड़ी पहनी थी उसकी कीमत 63,800 रूपये बताई जा रही है.