गुजरात में नगर निगम चुनाव के पहले दौर की वोटिंग जारी है. राज्य में अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट, भावनगर और जामनगर महानगर पालिकाओं के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
गांधीनगर. गुजरात में नगर निगम चुनाव के पहले दौर की वोटिंग जारी है. राज्य में अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट, भावनगर और जामनगर महानगर पालिकाओं के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
राज्य में पिछले 20 सालों से स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी का वर्चस्व रहा है. लेकिन गुजरात में पाटीदार आंदोलन और बिहार में हार के बाद अब बीजेपी के लिए ये चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं. राज्य में इस बार कांग्रेस को भी अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
बता दें कि 2010 में बीजेपी महानगर पालिकाओं में दो तिहाई से ज्यादा बहुमत लेकर सत्ता में आई थी. लेकिन इस बार आनंदी बेन पटेल अपने ही समाज पाटिदार समाज की चुनौतियों का सामना कर रही हैं.
निकाय चुनाव के पहले चरण में सिर्फ शहरी इलाकों में चुनाव हो रहे हैं. दूसरे चरण में 29 नवंबर को नगरपालिका के साथ-साथ तहसील पंचायतों में वोट डाले जाएंगे.