Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bettiah Tragedy: बेतिया के चीनी मिल में प्लेट गिरने से तीन मजदूर दबे, एक की मौत

Bettiah Tragedy: बेतिया के चीनी मिल में प्लेट गिरने से तीन मजदूर दबे, एक की मौत

पटना: बेतिया के नरकटियागंज चीनी मिल में लोहे का प्लेट गिरने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोग गंभीर अवस्था में हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं दोनों घायलों को बेतिया भेजा गया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है. मृतक की […]

Advertisement
Bettiah Tragedy: बेतिया के चीनी मिल में प्लेट गिरने से तीन मजदूर दबे, एक की मौत
  • March 26, 2024 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

पटना: बेतिया के नरकटियागंज चीनी मिल में लोहे का प्लेट गिरने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोग गंभीर अवस्था में हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं दोनों घायलों को बेतिया भेजा गया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है. मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव के रहने वाले 55 वर्षीय वीरेंद्र तिवारी के रूप में हुई है।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

इस संबंध में शिकारपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों ने जानकारी दी कि नरकटियागंज चीनी मिल में विस्तार का काम चल रहा था, तभी ऊपर से प्लेट गिरने की वजह से कुछ मजदूर उसमें दब गए. जब तक पुलिस पहुंची तब तक एक मजदूर की मौत हो गई थी और अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

रो-रोकर परिजनों का हाल बुरा

इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि वीरेंद्र तिवारी की मौत हो गई है. वहीं रो-रोकर परिजनों का हाल बुरा हो गया है. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि नरकटियागंज चीनी मिल में एक्सटेंशन का काम चल रहा था, इस दौरान हादसा होने से वीरेंद्र तिवारी की मौत हो गई।

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, अकाली दल से नहीं हुआ गठबंधन

Advertisement