नई दिल्ली: पिछले सीजन की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 का सातवां मैच खेला जाएगा।जहां एक तरफ चेन्नई ने अपने पहले मैच में बेंगलुरु को शिकस्त दी थी। तो वहींं गुजरात टाइटंस भी अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को धूल चटा […]
नई दिल्ली: पिछले सीजन की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 का सातवां मैच खेला जाएगा।जहां एक तरफ चेन्नई ने अपने पहले मैच में बेंगलुरु को शिकस्त दी थी। तो वहींं गुजरात टाइटंस भी अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को धूल चटा कर आ रही है। दोनों ही टीमें अच्छी लय में हैं, और अब दोनों ही टीमें अपनी इस शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे के मुकाबले की संभावना है।
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच काफी स्लो रहती है, जिसकी वजह से यहां गेंद फंस कर आती है। इस पिच पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलता है। वहीं पेसर्स को भी थोड़ी मदद मिलती है।इसलिए बल्लेबाजों को इस पिच पर रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। लेकिन अगर कोई बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी करें तो वह रनों का अंबार भी लगा सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (CAPTAIN ), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (WK ), दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (CAPTAIN ), ऋद्धिमान साहा (WK ), साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन
यह भी पढ़े-
IPL 2024: आईपीएल के 10 कप्तान में से 9 ने कभी नहीं जीती है ट्रॉफी, जानें वजह और उस कैप्टन का नाम?