नई दिल्ली। अगर आप भी बैंक में नौकरी करने की चाह रखते हैं तो ये खबर आपको खुश कर सकती है। बता दें कि उत्तराखंड सहकारी बैंक की तरफ से भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए अभी एप्लीकेशन लिंक एक्टिव नहीं हुए हैं। भर्ती को लेकर अभी सिर्फ शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। एप्लीकेशन […]
नई दिल्ली। अगर आप भी बैंक में नौकरी करने की चाह रखते हैं तो ये खबर आपको खुश कर सकती है। बता दें कि उत्तराखंड सहकारी बैंक की तरफ से भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए अभी एप्लीकेशन लिंक एक्टिव नहीं हुए हैं। भर्ती को लेकर अभी सिर्फ शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद इच्छुक और उचित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक की ऑफिशियल साइट cooperative.uk.gov.in. पर जाना होगा।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 233 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होनी है। जिसमें कैशियर, क्लर्क और मैनेजर जैसे तमाम पद शामिल हैं। वहीं अगर वैकेंसी डिटेल्स की बात करें तो 163 पद क्लक/कैशियर, 54 पद जूनियर ब्रांच मैनेजर के हैं। ये भर्तियां उत्तराखंड कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूशनल सर्विसेस बोर्ड, देहरादून की तरफ से निकाली गई हैं।
अगर बात करें जरूरी तारीखों की तो आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। जबकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2024 है। चयन परीक्षा की तारीक को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। परीक्षा संबंधित तारीख की जानकारी तथा अपडेट के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें।