उज्जैन/नई दिल्ली। महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि गर्भगृह में आग लग गई, जिसमें पुजारी सहित 13 लोग झुलस गए। बता दें कि भस्म आरती के दौरान अबीर-गुलाल लगाकर पूजा हो रही थी। इसी बीच में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली […]
उज्जैन/नई दिल्ली। महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि गर्भगृह में आग लग गई, जिसमें पुजारी सहित 13 लोग झुलस गए। बता दें कि भस्म आरती के दौरान अबीर-गुलाल लगाकर पूजा हो रही थी। इसी बीच में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मंदिर के भीतर मौजूद पुजारी तथा 12 लोग चपेट में आ गए। मंदिर प्रशासन ने तत्काल सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां सबका इलाज चल रहा है। हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है।
इस बीच, उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं तथा जांच समिति से तीन दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, घटना की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीना और अपर कलेक्टर उज्जैन अनुकूल जैन करेंगे।
वहीं, बताते चलें की सीएम मोहन यादव घायलों से मिलने पहुंचे और उनका हाल जाना। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सीएम मोहन यादव से बात की और घायलों का हाल जाना। अमित शाह ने घायलों के सीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।