Advertisement

SSC के 2049 पदों पर आवेदन करने का एक और मौका, अब 26 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फेज XII के तहत भर्ती निकाली गई है। बता दें कि आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है। नोटिस में दी जानकारी के अनुसार अब इन पदों के लिए 26 मार्च 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। ये सुविधा केवल एक बार के लिए है। […]

Advertisement
Another chance to apply for 2049 posts of SSC, now you can apply till 26th March
  • March 24, 2024 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से फेज XII के तहत भर्ती निकाली गई है। बता दें कि आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है। नोटिस में दी जानकारी के अनुसार अब इन पदों के लिए 26 मार्च 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। ये सुविधा केवल एक बार के लिए है। जारी किए गए नोटिस में ये
स्पष्ट किया गया है कि ये वन टाइम फैसिलिटी है। वहीं एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 30 मार्च के दिन खुलेगी। जिसमें 30 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा।

पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत प्रोग्राम असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, इंफॉर्मेशन असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी।

आवश्यक योग्यता

बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 2049 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए तीन तरह के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। जिनमें पहले वो जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की है। दूसरे वो कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो , इसके अलावा तीसरे वो आवेदक जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री प्राप्त की हो।

आयु सीमा

वहीं अगर बात करें एज लिमिट की तो ये पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित हैं। जिनमें मोटे तौर पर 18 से 27 साल और 42 साल तक के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। वहीं आरक्षित श्रेणी के लोगों को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

बता दें कि इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के जरिए होगा। इसके लिए परीक्षा की संभावित तारीख 6 से 8 मई 2024 है।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के तहत आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यार्थियों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि, आरक्षित श्रेणी के लोगों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। वहीं बता दें कि आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 19 मार्च 2024 है। इस दिन रात 11 बजे तक फीस का भुगतान किया जा सकेगा।

Tags

employment news Employment News in Hindi government job government job alert inkhabar job news Jobs 2024 Naukri Samachar Permanent Job rojgar samachar sarkari naukri sarkari naukri alert ssc SSC Bhartiyan SSC Jobs SSC Naukriyan SSC Phase XII 2049 Vacancy SSC Phase XII Application Correction Window On 30 March SSC Phase XII Application Deadline SSC Phase XII Recruitment 2024 SSC Phase XII Register Till 26 March SSC Phase XII Registration Date Extended SSC Phase XII Registration Date Extended Till 26 March SSC Recruitment 2024 SSC Sarkari Naukri ssc.gov.in एसएससी चरण XII 2049 रिक्ति एसएससी चरण XII आवेदन की अंतिम तिथि एसएससी चरण XII आवेदन सुधार विंडो 30 मार्च को एसएससी चरण XII पंजीकरण 26 मार्च तक एसएससी चरण XII पंजीकरण तिथि 26 मार्च तक बढ़ाई गई एसएससी चरण XII पंजीकरण तिथि बढ़ाई गई एसएससी चरण XII भर्ती 2024 एसएससी नौकरियां एसएससी भर्तियां एसएससी भर्ती 2024 एसएससी सरकारी नौकरी गवर्नमेंट जॉब गवर्नमेंट जॉब अलर्ट नौकरियां 2024 नौकरी समाचार रोजगार समाचार सरकारी नौकरी अलर्ट स्थायी नौकरी हिंदी में रोजगार समाचार
Advertisement