नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बवाली मोड़ के पास रविवार को दिनदहाड़े तीन से चार की संख्या में आए बदमाशों ने एक युवक को रोककर ईंट से उसका सिर फोड़ दिया. इसके बाद बदमाश युवक के पास से सोने के चैन और डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गए. बड़ी देर तक […]
नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बवाली मोड़ के पास रविवार को दिनदहाड़े तीन से चार की संख्या में आए बदमाशों ने एक युवक को रोककर ईंट से उसका सिर फोड़ दिया. इसके बाद बदमाश युवक के पास से सोने के चैन और डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गए. बड़ी देर तक युवक घायल अवस्था में पड़ा रहा. जिसके बाद राहगीरों की मदद से युवक को आजमगढ़ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के बेलनाडीह गांव का निवासी राधेश्याम उम्र 32 साल रविवार को दिन में डेढ़ लाख रुपये के साथ किसी काम से रोडवेज क्षेत्र में आया था. वह बवाली क्षेत्र में पहुंचा था कि तीन से चार की तादाद में बदमाशों ने हाथ दिखाकर उसे रोक लिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसके सिर पर हमला करके उसे घायल कर दिया. घायल करने के बाद बदमाश युवक के पास से डेढ़ लाख रुपये व गले मे पहनने वाली सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने लहुलुहान अवस्था में पड़े युवक को अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया.
शशि मौली पांडेय, एसएचओ, शहर कोतवाली से जब इस घटना के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। न ही थाने पर ऐसी किसी घटना की कोई सूचना दी गई है और न ही यूपी 112 पर ही कोई सूचना आई है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई बात है तो तत्काल अस्पताल भेज कर पीड़ित से संपर्क कर पता लगाया जाएगा।