नई दिल्ली: दिल्ली और पंजाब के बीच इस सीजन का दूसरा मैच खेला गया। जिसमें पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे मैच में चार विकेट से हराकर शिकस्त दी। दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में उतरी पंजाब […]
नई दिल्ली: दिल्ली और पंजाब के बीच इस सीजन का दूसरा मैच खेला गया। जिसमें पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरे मैच में चार विकेट से हराकर शिकस्त दी। दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में उतरी पंजाब की टीम ने 4 गेंद पहले ही छह विकेट गंवाकर टार्गेट केो हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स की जीत के हीरो सैम करन और लिविंगस्टोन रहे। जहां एक तरफ सैम करन ने अर्धशतक लगाया तो वहीं, लिविंगस्टोन ने 38 रन की नाबाद पारी खेलते हुए, आखिरी ओवर में छक्का लगाकर, पंजाब की टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ पंजाब प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गया है।
बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत अच्छी रही। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की जोड़ी ने 39 रन की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को अर्शदीप सिंह ने तोड़ा,उन्होने मार्श को 20 रन पर आउट किया।फिर वॉर्नर ने शाई होप के साथ 35 रन की साझेदारी की।वॉर्नर 29 रन बनाकर आउट हुए तो होप ने 33 रन की पारी खेली। वहीं,14 महीने बाद वापसी कर रहे पंत 18 रन बनाकर ही आउट हो गए।फिर रिकी तीन रन, स्टब्स पांच रन और सुमित कुमार दो रन बनाकर पवेलियन चले गए। फिर आखिरी ओवरों में पोरेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 174 रन तक पहुंचनें में मदद की।
175 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत शानदार रही। लेकिन 34 के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में पंजाब को पहला झटका लगा। वह मात्र 22 रन ही बना सके। वहीं, जॉनी बेयरस्टो नौ रन और प्रभसिमरन सिंह 26 रन बनाकर आउट हो गए। जितेश शर्मा भी नौ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन के बीच 67 रन की साझेदारी हुई। जहां सैम करन ने अपने करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा। इस साझेदारी को खलील ने तोड़ा। फिर लिविंगस्टोन ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर, पंजाब की टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाई।
Weather Update: राजधानी समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें IMD का नया अपडेट