Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कामायनी एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को जन्म दिया, ट्रेन के नाम पर ही रखा गया नाम

कामायनी एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को जन्म दिया, ट्रेन के नाम पर ही रखा गया नाम

भोपाल: मध्य प्रदेश के विदिशा में 24 वर्षीय महिला ने कामायनी एक्सप्रेस में एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम ट्रेन के नाम पर रखा गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने आज यानी शनिवार को दी है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना 22 मार्च को हुई. वहीं आरपीएफ मंजू महोबे ने […]

Advertisement
कामायनी एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को जन्म दिया, ट्रेन के नाम पर ही रखा गया नाम
  • March 23, 2024 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के विदिशा में 24 वर्षीय महिला ने कामायनी एक्सप्रेस में एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम ट्रेन के नाम पर रखा गया है. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने आज यानी शनिवार को दी है।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना 22 मार्च को हुई. वहीं आरपीएफ मंजू महोबे ने कहा कि महिला अपने पति के साथ नासिक से सतना तक यात्रा कर रही थी, इसी दौरान शुक्रवार की सुबह महिला के पेट में दर्द हुआ. उस समय ट्रेन भोपाल पहुंचने वाली थी. जैसे ही पत्नी को चलती ट्रेन में दर्द हुआ तो पति ने बगल के अन्य यात्रियों को इस बारे में बताया।

24 वर्षीय महिला ने बच्ची को दिया जन्म

अधिकारी ने आगे कहा कि कामायनी एक्सप्रेस में सफर कर रही दो महिलाओं ने महिला यात्री की सहायता की, जबकि एक पुरुष यात्री ने इस बारे में आरपीएफ को सूचित किया. वहीं डिलीवरी आसानी से हो गई और महिला यात्री ने एक बच्ची को जन्म दिया. इस बात का खुलासा रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक मंजू महोबे ने किया है. वहीं परिवार वालों ने एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर बच्ची का नाम कामायनी रखा है।

यह भी पढ़ें-

BSP Candidates List: बसपा ने जारी की मध्य प्रदेश के लिए लिस्ट, इन नेताओं को दिया मौका

Advertisement