Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Holika Dahan: भूल के भी होलिका दहन के दिन ना करें ये काम वरना झेलनी पड़ सकती हैं दिक्क्तें

Holika Dahan: भूल के भी होलिका दहन के दिन ना करें ये काम वरना झेलनी पड़ सकती हैं दिक्क्तें

नई दिल्ली : इस साल होलिका दहन 24 मार्च को है और होली अगले दिन 25 मार्च को मनाई जाएगी. होली की तरह होलिका का भी हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. होलिका दहन की कहानी भगवान विष्णु के सच्चे भक्त प्रह्लाद और होलिका के बारे में है. बता दें कि कैसे क्रूर राजा हिरण्यकश्यप […]

Advertisement
Holika Dahan: भूल के भी होलिका दहन के दिन ना करें ये काम वरना झेलनी पड़ सकती हैं दिक्क्तें
  • March 22, 2024 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली : इस साल होलिका दहन 24 मार्च को है और होली अगले दिन 25 मार्च को मनाई जाएगी. होली की तरह होलिका का भी हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. होलिका दहन की कहानी भगवान विष्णु के सच्चे भक्त प्रह्लाद और होलिका के बारे में है. बता दें कि कैसे क्रूर राजा हिरण्यकश्यप और उसकी बहन होलिका ने प्रह्लाद को मारने की योजना बनाई है, लेकिन भगवान की कृपा से असफल रहे है. होलिका दहन कब है 2023 में । Holika Dahan kab Hai 2023 - Rajasthan Resultइसलिए होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में होलिका दहन के दिन कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. बता दें कि इस दिन आपसे कोई गलती नहीं करनी चाहिए, भले ही वो गलती ही क्यों न हो. इससे व्यक्ति के जीवन में कई परेशानियां भी आ सकती हैं. तो आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में…

इन गलतियों को भूलकर भी ना करेंHolika Dahan 2023 Mantra: होलिका दहन के दौरान इन मंत्रों का करें जाप, शुभ  फल की होगी प्राप्ति - Opoyi Hindi

1. होलिका दहन वाले दिन किसी भी व्यक्ति को धन उधार में ना दें और ना ही किसी से उधार लें. ऐसा करने से घर में बरकत नहीं होती और परिवार में आर्थिक कठिनाइया बढ़नी शुरू हो जाती हैं.

2. होलिका दहन की अग्नि को जलते हुए शरीर का प्रतीक माना जाता है, इसलिए किसी भी नवविवाहिता को होलिका की अग्नि नहीं देखनी चाहिए, इसे देखने से उनके वैवाहिक जीवन में परेशानिया शुरू हो सकती हैं.

3. इस दिन होलिका दहन के लिए पीपल, बरगद या आम की लकड़ियों का इस्तेमाल ना करें, ये पेड़ पूजनीय माने जाते हैं. साथ ही इस मौसम में इन वृक्षों पर नई कोपलें आती हैं, ऐसे में इन्हें जलाने से नकारात्मकता फैलती है. इस दिन आप चाहें तो गूलर या अरंडी के पेड़ की लकड़ी या उपलों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. होलिका दहन की रात बहुत से लोग टोटके वगैरह करते हैं, ऐसे में इस दिन सड़क पर पड़े किसी भी सामान को नहीं छूना चाहिए, क्योंकि वो टोटके वाली हो सकती है.

5. होलिका दहन के दिन बालों को खुला रखने से भी बचना चाहिए, वहीं होलिका दहन की रस्म करते वक्त पीले और काले रंग के कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए.

also read: भारत के 21वीं सदी के ‘पुष्पक विमान’ ने आज भरी अपनी तीसरी उड़ान, जानें क्या है इसकी खासियत

Advertisement