Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BJP 3rd List: बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, तमिलनाडु में 9 उम्मीदवारों का ऐलान

BJP 3rd List: बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, तमिलनाडु में 9 उम्मीदवारों का ऐलान

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में तमिलनाडु से 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इसमें तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई को कोयंबटूर से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई […]

Advertisement
BJP 3rd List: बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, तमिलनाडु में 9 उम्मीदवारों का ऐलान
  • March 21, 2024 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में तमिलनाडु से 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इसमें तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई को कोयंबटूर से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है.

(Third list of BJP candidates)

(Third list of BJP candidates)

यूपी में इनका कट सकता है टिकट

बता दें कि 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में बीजेपी ने अब तक 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी कुल 75 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी, वहीं 5 सीटें गठबंधन के सहयोगियों को दी जाएंगी. माना जा रहा है कि आने वाली तीसरी लिस्ट में बाकी बचे 24 नामों का ऐलान हो सकता है. इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं का टिकट कट सकता है, जिसमें मेनका गांधी, वरूण गांधी, बृजभूषण शरण सिंह, वीके सिंह और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य शामिल हैं.

डिंपल के खिलाफ लड़ेंगी अपर्णा?

बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी मुलायम सिंह यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को लोकसभा का टिकट दे सकती है. अपर्णा को मैनपुरी संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार बना सकती है. मालूम हो कि मैनपुरी से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को टिकट दिया हुआ है. ऐसे में अगर बीजेपी अपर्णा पर दांव खेलती है तो मैनपुरी में देवरानी और जेठानी के बीच चुनावी लड़ाई देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें-

US में भारत के राजदूत रहे तरनजीत संधू बीजेपी में शामिल, अमृतसर से हाे सकते हैं उम्मीदवार

Advertisement