Advertisement

इन कारणों से कार और बाइक के पीछे भागते हैं कुत्ते, ऐसे बचें

नई दिल्ली। यूं तो आपने कई बार कुत्तों को मोटरसाइकिल के पीछे भागते देखा ही होगा, ये कुत्तों की प्राकृतिक प्रवृत्ति होती है। कुत्ते गतिविधियों और खेल के लिए प्रवृत्त होते हैं और ऐसे में जब वो किसी गाड़ी या बाइक के पीछे भागते हैं। इससे उनके उत्साह और खुशहाली भरी भावना को संतुष्टि मिलती […]

Advertisement
इन कारणों से कार और बाइक के पीछे भागते हैं कुत्ते, ऐसे बचें
  • March 21, 2024 3:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली। यूं तो आपने कई बार कुत्तों को मोटरसाइकिल के पीछे भागते देखा ही होगा, ये कुत्तों की प्राकृतिक प्रवृत्ति होती है। कुत्ते गतिविधियों और खेल के लिए प्रवृत्त होते हैं और ऐसे में जब वो किसी गाड़ी या बाइक के पीछे भागते हैं। इससे उनके उत्साह और खुशहाली भरी भावना को संतुष्टि मिलती है। इसलिए उन्हें बाइक के पीछे भागने में आनंद का अनुभव होता है, जो उन्हें सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। इसके अलावा, कुछ कुत्ते बाइक के पीछे भागकर अपनी ऊर्जा को सामान्य रूप से व्यवस्थित करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से कुत्ते मोटरसाइकिल या अन्य गाड़ियों के पीछे भागते हैं।

इन कारणों से भी बाइक के पीछे भागते हैं कुत्ते-

1. शिकारी प्रवृत्ति के कारण : दरअसल, कुत्तों में शिकारी प्रवृत्ति पाई जाती है और वो गतिमान वस्तुओं का पीछा करना पसंद करते हैं। ऐसे में जब वे बाइक को गतिमान देखते हैं, तो उन्हें यह शिकार की तरह लग सकता है और वो उसका पीछा करने लग जाते हैं।

2. क्षेत्रीय व्यवहार के कारण: कुछ कुत्ते अपने क्षेत्र विशेष की रक्षा के लिए काफी सतर्क रहते हैं। यही वजह है कि जब वो अपने क्षेत्र विशेष में किसी नई बाइक या गाड़ी को देखते हैं तो वे उसे खतरा मानकर उसका पीछा करना शुरू कर देते हैं।

3. ध्यान आकर्षित के लिए: कुछ कुत्ते ध्यान आकर्षित करने के लिए बाइक के पीछे भागते हैं। उन्हें पता होता है कि जब वो ऐसा करते तो लोग उनकी तरफ ध्यान देते हैं, ये चीज़ उन्हें पसंद आती है।

4. ऊर्जा का स्तर बढ़ाने के लिए: अगर कुत्ते में अधिक ऊर्जा है और उसे पर्याप्त रूप से व्यायाम नहीं मिलता है तो वो उस ऊर्जा को बाहर निकालने के लिए बाइक के पीछे भाग सकते हैं।

5. डर के कारण: कई कुत्तों को बाइक से डर लगता है। इस डर के कारण भी वो बाइक के पीछे भागते हैं।

6. कुत्तों के किसी गाड़ी के पीछे भागने का एक कारण ये भी है कि पहले कभी उस गाड़ी से उनके किसी साथी को चोट लगी हो या उस गाड़ी से एक्सीडेंट की वजह से उनके किसी साथी की मौत हुई हो, तब भी वो उस गाड़ी का अक्सर पीछा करते हैं।

बाइक के पीछे भागने वाले कुत्तों से ऐसे पाएं छुटकारा

अपने कुत्ते को दें प्रशिक्षण: अगर आप चाहते कि आपका पालतू कुत्ता ऐसी हरकतें न करे तो उसे “बैठो” और “रुको” जैसे आदेशों का प्रशिक्षण जरुर दें। आप बाइक चलाते समय इन आदेशों का इस्तेमाल कर के उसे नियंत्रित कर सकते हैं।

अपने कुत्ते को दें पर्याप्त व्यायाम: अगर आपके कुत्तें में बहुत ज्यादा ऊर्जा है तो उसे पर्याप्त व्यायाम दें, ताकि वो ऊर्जा को बाहर निकाल सके।

अपने कुत्ते को पट्टे में रखें: जब आप बाइक चला रहे हों तो अपने पालतु कुत्ते को पट्टाे में रखें।

सतर्क रहें: बाइक चलाते समय अपने आस-पास के कुत्तों से सावधान रहें। अगर कोई कुत्ता आपका पीछा करता है तो अपनी गाड़ी की गति को धीमा कर दें या रुक जाएं।

नोट: इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी कुत्तों को लात मारना या चोट नहीं पहुंचाना चाहिए। अगर कोई कुत्ता आपको काटता है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। यहां बताए गए तरीकों का इस्तेमाल आप बाइक के पीछे भाग रहे कुत्तों से पीछा छुड़ाने के लिए कर सकते हैं।

Advertisement